मध्यप्रदेश अतिथि व्याख्याता भर्ती आवेदन 2024 उज्जैन

म.प्र. शासन जेल विभाग के अधीन केन्द्रीय जेल उज्जैन पर बंदियों हेतु स्थापित आई. टी.आई. में प्रशिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्यता को अधिकतम 11 माह हेतु रूपये 125/- प्रतिघंटा (अधिकतम 05 घंटे प्रतिदिन) या 14,000/- मासिक (अधिकतम) मानदेय पर इच्छुक उम्मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

पद का नामयोग्यता
इलेक्ट्रानिक मैकेनिकहाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वी उत्तीर्ण के साथ समस्त पदों के लिये संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से AITT(ITI) NAC (शिक्षुट) परीक्षा उत्तीर्ण
अथवा
हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11वी उत्तीर्ण के साथ इलेक्ट्रानिक सेक्टर से सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत NCVI/SCVT से दो वर्षीय मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण
अथवा MPPLR
AICTE/UGC मान्यता प्राप्त किसी वि विद्यालय/बोर्ड संस्थान से इलेक्ट्रानिक्स / इलेक्ट्रानिक्स तथा टेली कम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रानिक्स तथा कंट्रोल सिस्टम/इलेक्ट्रानिक्स साइंस तथा इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रानिक्स तथा कम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रानिक्स इंस्ट्रूमेंशन तथा कंट्रोल / इलेक्ट्रानिक्स तथा इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रानिक्स तथा टेलीमेटिक्स प्ते इंजीनियरिंग / टेक्नालॉजी में स्नातक उपाधि अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोना।
सोशल साइंससमाज शास्त्र / मनोविज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात्तक की डिग्री।

  • इच्छुक उम्मीद्वार भर्ती आवेदन एवं भर्ती संबंधी अन्य जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल उज्जैन से प्राप्त कर सकते है।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु त्तीमा का कोई बंधन नहीं है।
  • आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|
  • पात्र इच्छुक उम्मीद्वार अपना आवेदन-पत्र, शैक्षणिक एवं तकनीकि अर्हता, अन्य प्रमाण-पत्रों को छायाप्रति सहित सीधे कार्यालय जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल उज्जैन को 31.12.2024 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करें। MPPLR
  • डाउनलोड नोटिफिकेशन-यहां से करें
  • Join Telegram- Click Here
Scroll to Top