MP Krishi Vibhag Bharti 2025:मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती,कक्षा 10वीं पास के लिए नौकरी

MP Krishi Vibhag Bharti 2025-लोबल इन्वायरमेंटल फेसिलिटि (GEF) अंतर्गत ग्रीन-ऐग प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन जिला श्योपुर/मुरैना के ग्रामो में किया जाना है। इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 4 कम्युनिटि रिसोर्स पर्सन (सी.आर.पी.) के अस्थाई पदों हेतु अनुबंध आधार पर नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन रत्र आमंत्रित किये जाते है। भरे हुए आवेदन फॉर्म के लिफाफे के ऊपर अभ्यार्थी को कम्युनिटि रिसोर्स पर्सन पद हेतु आवेदन लिखना होगा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप पर 21 जुलाई 2025 को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डाइट परिसर जिला श्योपुर (म.प्र.) में पंजीकृत डाक/स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकेगे।

MP Krishi Vibhag Bharti 2025 :मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती,कक्षा 10वीं पास के लिए नौकरी

MP Krishi Vibhag Bharti 2025 :मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती से संबंधित विवरण

विवरणजानकारी
विभाग का नामकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश
पद का नामकम्युनिटी रिसोर्स पर्सन
वेतन₹10,000/- प्रतिमाह
निवास अनिवार्यताअभ्यर्थी संबंधित ग्राम पंचायत और ग्राम का मूल निवासी होना चाहिए
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 10वीं पास
आयु सीमा (01/01/2025 को)न्यूनतम: 21 वर्षअधिकतम: 45 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन (डाक या स्वयं कार्यालय में जमा करें)
आवेदन भेजने का पताउप-संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, डाइट परिसर, जिला श्योपुर, मध्यप्रदेश
आवेदन शुल्ककोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रियामेरिट आधारित / साक्षात्कार
आवेदन प्रारंभ तिथि03 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
आवेदन एवं नोटिफिकेशनयहां से डाउनलोड करें Download Click Here

Scroll to Top