MP Govt Agriculture College Bharti 2025,मध्यप्रदेश एग्रीकल्चर कॉलेज भर्ती,साक्षात्कार के आधार पर चयन

मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले MP Govt Agriculture College Bharti 2025 के लिए शिक्षक (Teacher) पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती Walk-in Interview के माध्यम से की जाएगी।इच्छुक और पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि 06 नवंबर 2025 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

MP Govt Agriculture College Bharti 2025,मध्यप्रदेश एग्रीकल्चर कॉलेज भर्ती

MP Govt Agriculture College Bharti 2025:मध्यप्रदेश एग्रीकल्चर कॉलेज भर्ती का विवरण

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होना आवश्यक है –

  1. संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (Master Degree) कम से कम 55% अंकों के साथ तथा NET Qualified
    या
  2. संबंधित विषय में Ph.D (डॉक्टोरल डिग्री)

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु:21 वर्ष
  • अधिकतम आयु:62 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि:17 अक्टूबर 2025
  • साक्षात्कार की तिथि:06 नवंबर 2025
  • साक्षात्कार का समय:सुबह 10:30 बजे

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  • यह भर्ती ऑफलाइन (Offline) मोड में की जाएगी।
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार (Interview) के दिन कॉलेज में उपस्थित होना होगा।
  • आवेदन पत्र साक्षात्कार स्थल पर ही जमा किया जाएगा।

साक्षात्कार स्थल (Interview Venue)-Swami Vivekananda Meeting Hall, College of Agriculture, Tikamgarh (M.P.)

आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • आवेदन शुल्क: ₹500/-
  • शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से किया जाएगा।
  • DD in favour of: Dean, College of Agriculture, Tikamgarh

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन Walk-in Interview के आधार पर किया जाएगा।
कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

पदों का विवरणMP Govt Agriculture College Bharti 2025

विभाग का नामपदों की संख्या
उद्यानिकी (Horticulture)01
मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन (Soil Science & Agricultural Chemistry)01
कृषि विज्ञान (Agronomy)02
कृषि अर्थशास्त्र (Agricultural Economics)01
पादप रोग विज्ञान (Plant Pathology)01
गणित एवं सांख्यिकी (Mathematics & Statistics)01
आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन (Plant Breeding & Genetics)01

आवश्यक निर्देश (Important Instructions)

error: Content is protected !!
Scroll to Top