CUET PG Exam Date 2025:सीयूईटी (पीजी) 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2025) के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी।एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और कुल 43 शिफ्ट में संचालित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 90 मिनट की होगी। इस वर्ष परीक्षा के लिए 4,12,024 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें अधिकतम चार विषय चुनने का विकल्प दिया गया था।

CUET PG Exam Date 2025:सीयूईटी (पीजी) 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे एग्जाम

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण| NTA CUET PG Exam 2025

  • परीक्षा तिथि:13 मार्च से 1 अप्रैल 2025
  • परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी (द्विभाषी) माध्यम में होगा।
  • 41 भाषा विषयों की परीक्षा केवल संबंधित भाषा में आयोजित की जाएगी।
  • एमटेक और उच्च विज्ञान विषयों की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी।
  • अचार्य पेपर्स संस्कृत भाषा में होंगे, जबकि भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में होंगे।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 – परीक्षा तिथि व शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। परीक्षा 13 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसे तीन शिफ्टों में संचालित किया जाएगा।

तारीखशिफ्ट 1 (09:00 AM – 10:30 AM)
13 मार्चथिएटर, बॉटनी, सांख्यिकी, कला एवं सौंदर्यशास्त्र
15 मार्च
16 मार्चप्राचीन भारतीय इतिहास, जैव रसायन, हिंदी, नैनो टेक्नोलॉजी
18 मार्चहिंदू स्टडीज, हेल्थकेयर मैनेजमेंट
19 मार्चनृत्य, खाद्य विज्ञान, बी.एड. गणित
21 मार्चएमए एजुकेशन, फोरेंसिक साइंस
22 मार्चबी.एड भाषा, खेल शरीर क्रिया विज्ञान
23 मार्चयोग, भाषाविज्ञान
24 मार्चलाइब्रेरी साइंस, डिजास्टर स्टडीज
25 मार्चज्योतिष गणित, राजनीति विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी
26 मार्चबी.एड., तेलुगु, एलएलएम
27 मार्चवाणिज्य, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस
28 मार्चअर्थशास्त्र
29 मार्चभारतीय ज्ञान प्रणाली, गृह विज्ञान
30 मार्चभौतिकी, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
1 अप्रैलबौद्ध दर्शन, विद्युत इंजीनियरिंग
तारीखशिफ्ट 2 (12:30 PM – 02:00 PM)
13 मार्चगणित, बी.एड. ह्यूमैनिटीज, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन
15 मार्च
16 मार्च
18 मार्चशारीरिक शिक्षा
19 मार्चश्रम अध्ययन, सार्वजनिक स्वास्थ्य
21 मार्चकला इतिहास, जापानी भाषा
22 मार्चसोशल वर्क, जल प्रबंधन, नैनो विज्ञान
23 मार्चफाइन आर्ट्स, अरबी
24 मार्चमानव विज्ञान
25 मार्चशिक्षा अचार्य, सामान्य प्रबंधन
26 मार्चपेंटिंग, माइक्रोबायोलॉजी
27 मार्चशिक्षा शास्त्री, जर्मन भाषा
28 मार्चइतिहास, संगीत
29 मार्चसमाजशास्त्र, साइबर सुरक्षा
30 मार्चमनोविज्ञान, संस्कृत
1 अप्रैलहिंदी पत्रकारिता, फारसी
तारीखशिफ्ट 3 (04:00 PM – 05:30 PM)
13 मार्च
15 मार्चभूगोल, फार्मेसी
16 मार्च
18 मार्चदर्शनशास्त्र, खाद्य प्रौद्योगिकी
19 मार्चभूविज्ञान, पृथ्वी विज्ञान
21 मार्चपर्यावरण विज्ञान, कृषि प्रबंधन
22 मार्चबी.एड. साइंस
23 मार्चक्रिमिनोलॉजी, एम.एड.
24 मार्च
25 मार्चव्याकरण
26 मार्चजैन दर्शन, कन्नड़, रूसी भाषा
27 मार्चलाइफ साइंस, सिविल इंजीनियरिंग
28 मार्चजूलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स
29 मार्चपत्रकारिता, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
30 मार्चकृषि विज्ञान, टेक्सटाइल डिज़ाइन
1 अप्रैलबागवानी, एमपीटी

Scroll to Top