GPAT Exam 2024-नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस द्वारा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह परीक्षा 8 जून 2024 को CBT माध्यम से आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन जो कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBE) द्वारा जारी किया गया है, इसके अनुसार जीपट 2024 के लिए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 19 अप्रैल 2024 से 8 मई 2024 निर्धारित है।
GPAT Exam 2024 More Detail | जीपैट परीक्षा 2024 से संबंधित अधिक जानकारी
1.परीक्षा का नाम- GPAT Exam 2024 (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
2.आवेदन की अंतिम तिथि-जीपैट 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2024 निर्धारित है|
3.परीक्षा-GPAT Exam Date 2024-
- फार्मेसी जीपैट 2024 परीक्षा 08/06/2024 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/OBC-₹3,500
- SC/ST-₹2,500
5.आयु सीमा- GPAT Job Age Limit
- जीपैट 2024 आवेदन में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है, सही आयु वर्ग की आवेदन कर सकते हैं|
6.योग्यता-GPAT Eligibility 2024
- GPAT 2024 Entrance Exam के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी फार्मेसी में स्नातक डिग्री पास या अध्यनरत होना चाहिए|
संबंध अन्य जानकारियां