मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 660 पदों के लिए आवेदन,MP Anganwadi Supervisor Bharti 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एमपी महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती के लिए 660 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 तक है भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती आवेदन की तिथि:

  • आवेदन की शुरुआत: 9 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2025
  • आवेदन संशोधित-28 जनवरी 2025 तक

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग: ₹500
  • EWS/OBC, SC/ST: ₹250

आयु सीमा:

  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भर्ती हेतु आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष|

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती योग्यता:

  1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए: किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना आवश्यक है।
  2. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए:
    • कक्षा 12वीं पास और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 5 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  3. आवेदन पात्रता:
    • आवेदक का मध्यप्रदेश में रोजगार पंजीयन होना चाहिए।

महत्वपूर्ण लिंक:

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती आवेदन एवं परीक्षा में संबंधित निर्देश:MP Anganwadi Supervisor Bharti 2025

  • 1.अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
  • 2. बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यु.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
  • 3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति आधार नंबर आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं ।
  • 4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है ।
  • 5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
  • 6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  • 7. ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
  • 8. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है
  • 9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी ।
  • 10.आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण ई.एस.बी. द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अत: कम्प्युटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारो की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी |
  • 11. उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
Scroll to Top