MP CIAE Bhopal Bharti 2025:मध्यप्रदेश केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भर्ती

MP CIAE Bhopal Bharti 2025-अगर आप इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर या कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ICAR-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF), यंग प्रोफेशनल (YP) और फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

MP CIAE Bhopal Bharti 2025:मध्यप्रदेश केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भर्ती

यह भर्ती पूरी तरह से वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in-Interview) के आधार पर होगी, यानी इसके लिए आपको पहले से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, सीधे निर्धारित तारीख पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा।

भर्ती का विवरण (MP CIAE Bhopal Bharti 2025Details)

पद का नाम (Post Name)कुल पद
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)02
यंग प्रोफेशनल-II (YP-II)03
यंग प्रोफेशनल-I (YP-I)02
फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant)01
पद का नाम (Post Name)वेतन (Salary)
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)₹37,000 + HRA
यंग प्रोफेशनल-II (YP-II)₹42,000 (फिक्स)
यंग प्रोफेशनल-I (YP-I)₹30,000 (फिक्स)
फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant)₹18,600 (फिक्स)

इंटरव्यू का शेड्यूल (Interview Schedule)

अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू की तारीखें अलग-अलग तय की गई हैं। सभी इंटरव्यू सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे ।

  • 06 जनवरी 2026: सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)
  • 07 जनवरी 2026: यंग प्रोफेशनल-I (YP-I) और यंग प्रोफेशनल-II (YP-II)
  • 08 जनवरी 2026: यंग प्रोफेशनल-II (YP-II)
  • 12 जनवरी 2026: यंग प्रोफेशनल-I (YP-I)
  • 13 जनवरी 2026: यंग प्रोफेशनल-II (YP-II)
  • 15 जनवरी 2026: सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)
  • 16 जनवरी 2026: फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant)

स्थान: ICAR-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, नबी बाग, बैरसिया रोड, भोपाल (म.प्र.) – 462038।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए:

  • SRF के लिए: एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग (Farm Machinery and Power) या इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री।
  • YP-II के लिए: इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल में B.E./B.Tech या M.E./M.Tech।
  • YP-I के लिए: इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग या रिन्यूएबल एनर्जी में डिग्री।
  • फील्ड असिस्टेंट के लिए: B.E./B.Tech (इलेक्ट्रॉनिक्स/CS/एग्री) या B.Sc (एग्री/CS/इलेक्ट्रॉनिक्स) या BCA।

आयु सीमा (Age Limit) (01.01.2025 के अनुसार)

  • SRF: पुरुषों के लिए अधिकतम 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष ।
  • YP-I, YP-II और फील्ड असिस्टेंट: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष ।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

यह एक सीधी भर्ती है। इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे:

  1. पूर्ण भरा हुआ बायो-डाटा (जिसमें फोटो चिपका हो)।
  2. सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Original Certificates)।
  3. प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटोकॉपी (Attested copies)।
  4. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)।
  5. अगर आप पहले से कहीं कार्यरत हैं, तो NOC लाना अनिवार्य है ।

Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

error: Content is protected !!
Scroll to Top