मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालय एडमिट कार्ड जारी,MP EMRS,KSP & MRS Exam Admit Card 2025

मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के अंतर्गत,कन्या शिक्षा परिसर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS, KSP & MRS) प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 समय सुबह 10 से 12 बजे तक 201 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने जा रही है|परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है

मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालय एडमिट कार्ड एवं परीक्षा का विवरण|MP EMRS,KSP & MRS Exam Admit Card 2025

मध्य प्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालय (EMRS, KSP & MRS) के प्रवेश परीक्षा के लिए जानकारी निम्नलिखित है:

विवरणजानकारी
परीक्षा तिथि30 मार्च 2025
समयसुबह 10 बजे से 12 बजे तक
परीक्षा मोडऑफलाइन (Offline)
अवधि2 घंटे
प्रश्नों की संख्या100
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQ)
माध्यमहिंदी और अंग्रेज़ी
कुल अंक100
सिलेबस1. मानसिक योग्यता (50 अंक)
2. अंकगणित (25 अंक)
3. भाषा (25 अंक)
एडमिट कार्डयहां से डाउनलोड करें

Scroll to Top