मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Govt PG College Bharti 2025

MP Govt PG College Bharti 2025-मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती से संबंधित विवरण:MP Govt PG College Bharti 2025

विवरणजानकारी
पद का नामविजिटिंग फैकल्टी (सत्र 2025-26)
योग्यतासंबंधित विषय में स्नातकोत्तर + NET/SET/Ph.D धारकों को प्राथमिकता रोजगारोन्मुखी विषयों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र धारकों को वरीयता
आयु सीमान्यूनतम – 21 वर्ष अधिकतम – 55 वर्ष
आवेदन प्रारंभ04 अगस्त 2025
अंतिम तिथि18 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन – आवेदन पत्र कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा जमा करें
कार्यालय का पताजनभागीदारी समिति, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन
चयन प्रक्रियाचयन मेरिट/साक्षात्कार के आधार पर होगा
आवेदन शुल्ककोई शुल्क नहीं (No Fee)

मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती पदों का विवरण:MP Govt PG College Bharti Post Detail

विषयपद संख्या
राजनीति शास्त्र02
हिन्दी साहित्य01
भौतिक शास्त्र01
कम्प्युटर विज्ञान02
गणित02
अर्थशास्त्र01
वनस्पति शास्त्र01
समाजकार्य01
शारीरिक शिक्षा01
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री02
पर्यटन01
व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण02
वर्मी कम्पोस्ट01
जैविक खेती01
उद्यमिता01
टैली एवं अकाउंटिंग01
विक्रय कला01

मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती योग्यता एवं अन्य विवरण,MP Govt PG College Bharti 2025

मध्यप्रदेश शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Govt PG College Bharti 2025

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा स्ववित आधार पर नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2025-26 के लिये नितांत अस्थाई आधार पर अध्यापन कार्य हेतु विजिटिंग फैकल्टी की आवश्यकता है। इच्छुक आवेदको से आवश्यकता अनुसार अथवा सत्रांत (सत्र 2025-26) तक जो भी पूर्ववर्ती हो के लिए आवेदन दिनांक 18.08.2025 शाम 05:00 बजे तक प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय खरगोन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें । अध्यापन कार्य हेतु आमंत्रण म.प्र. शासकीय सेवा का भाग नही हैं तथा वे लोक सेवक नही होकर पूर्णतः (अंशकालिन) अस्थायी तथा सिमित समयावधि के लिये होगें

  • आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, यु.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्डो एंव शासकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य के अनुभव अनुसार बनी गुणानुक्रम सूची के आधार पर चयन होगा ।
  • प्रत्याशी अपने आवेदन में अपना पूर्ण विवरण, डाक का पता, एवं मोबाईल नबंर सहित लिखें। साथ में स्वयं का अद्यतन फोटो सहित आवश्यक अर्हता संबंधी समस्त प्रमाण-पत्रो की सत्यापित छायाप्रतियाँ सलंग्न करे ।
  • मानदेय 250/- प्रति कालखंड की दर से अधिकतम 750/- प्रति दिवस देय होगा ।
  • चयनित फैकल्टी को प्रतिदिन समस्त निर्धारित कार्य करने की बाध्यता रहेंगी। किसी भी विजिटिंग फैकल्टी के कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी सेवायें समाप्त करने का अधिकार प्राचार्य एवं सचिव को होगा।
  • महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा आंशिक संसोधन करने के समस्त वैधानिक अधिकारी है।
    आवेदन का प्रारूप संलग्न है।
  • नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
  • आवेदन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
error: Content is protected !!
Scroll to Top