MP KV School Bharti Umaria -केंद्रीय विद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश केंद्रीय विद्यालय स्कूल भर्ती 2024 Umaria के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,MP KV School Umaria Recruitment 2024 के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे, उमरिया केंद्रीय विद्यालय स्कूल के लिए साक्षात्कार की तिथि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है, MP KV School Umaria Vacancy से संबंधित नोटिफिकेशन,योग्यता ,आयु सीमा,आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|
1.पद का नाम-MP KV School Umaria Vacancy 2024
2.आवेदन शुरू–
- आवेदन दिनांक 27/02/ 2024 से 28/02/2024 तक विद्यालय में जमा किए जा सकते हैं
3.उमरिया साक्षात्कार तिथि-Umaria KV School Interview Date 2024
पद | साक्षात्कार दिनांक |
प्राथमिक शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विज्ञान व गणित) नर्स, एजुकेशनल काउंसलर | 27/02/2024 |
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी) कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पेशल एजुकेटर | 28/02/2024 |
4.आवेदन शुल्क-Umaria KV School Job 2024
- सामान्य/ओबीसी: 0/-
- एससी/ईडब्ल्यूएस: 0/-
5.आयु सीमा- Umaria KV School Bharti 2024 Age Limit
- केंद्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता- Umaria KV School Requirement 2024 Qualification
कटनी केंद्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है पद के अनुसार योग्यता का विवरण नीचे देखें
Application Form Click Here आवेदन यहां से करें
Download Notification Click Here नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
Umaria KVS Bharti 2024 Overview Other Information
Requirement Agency Name | Umaria Kendriya Vidyalaya MP |
Vacancy Post Name | Umaria Kendriya Vidyalaya Vacancy MP |
Location/Place | Umaria MP |
Total Post | It is prescribed differently for different schools |
Update Category | Umaria MP KV School Notification |
Form Start | 27/02/2024 |
Last Date Application | 28/02/2024 |
Application Type | Offline/interview |
Salary/Pay Scale | RS. 21,200-27,500/ |
Information Type | Umaria MP Kendriya Vidyalaya Bharti 2024 |
उमरिया केंद्रीय विद्यालय स्कूल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उमरिया केंद्रीय विद्यालय स्कूल भर्ती 2024 के लिए 28 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं।
Umaria KV School Notification 2024
उमरिया केंद्रीय विद्यालय स्कूल भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें,Umaria KVS Notification डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाएं|
उमरिया केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2024 का आवेदन कैसे करें? How to apply for Umaria MP KV School Recruirement 2024?
- केंद्रीय विद्यालय आवेदन करने के लिए सबसे पहले संबंधित स्कूल के पदों की योग्यता अधिक का विवरण देखें|
- विद्यालय द्वारा जारी तिथि एवं समय के अनुसार साक्षात्कार में शामिल हो, नीचे दिए गए निम्नलिखित निर्देशों का अवलोकन करें|
- शिक्षकों के सभी पदों के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से शिक्षण में प्रवीणता अनिवार्य है.
- उम्मीदवार को सभी वर्षों/सेमेस्टर की मूल अंकतालिका तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं उनकी स्व
- सत्यापित छाया प्रति तथा रंगीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो सहित स्वयं के खर्च पर निर्धारित तिथि एवं समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है.
- उक्त सभी पदों पर नियुक्ति अंशकालीन संविदा अनुबंध के आधार पर है. उम्मीदवार भविष्य में इस नियुक्ति के आधार पर किसी प्रकार की नियमित नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते है.
- मात्र पैनल में नाम शामिल होना अंशकालिक संविदा/ अनुबंध आधारित नियुक्ति का आधार नहीं होगा। चयनित उम्मीदवार को आवश्यकता के अनुसार बुलाया जाएगा. चयनोपरांत भी आवश्यकता ना होने पर अथवा कार्य संतोषजनक नहीं होने पर बिना किसी पूर्व सूचना के नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी.
- आवश्यकता होने पर तथा योग्य अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए लिखित एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. लिखित परीक्षा/Aptitude Test/ Screening test/Physical test भी साक्षात्कार (Walk-in Interview) का एक भाग हो सकता है। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होकर आयें।
- साक्षात्कार (Walk-in Interview) में उपस्थित होने से पहले अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि वे आवश्यक अर्हता रखते हैं। आवश्यक अर्हता न रखने वाले अथवा ऐसे अभ्यर्थी जिनके परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित हैं अथवा अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, साक्षात्कार (Walk-in Interview) हेतु पात्र नहीं होंगे ।
- समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यधियिों को साक्षात्कार (Walk-in Interview) में शामिल नहीं किया जाएगा तथा इसकी समस्त ज़िम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
- PRT व TGT पदों के लिए CTET योग्यताधारी उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. आवश्यकतानुसार बिना CTET योग्यताधारी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा ।