मध्यप्रदेश लैब असिस्टेंट संविदा भर्ती आवेदन भोपाल,अंतिम तिथि 01-01-2025

मध्यप्रदेश लैब असिस्टेंट संविदा भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 01-01-2025 तक है| अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

लैब असिस्टेंट संविदा भर्ती विवरण:

पदों की संख्या02 (दो)
वेतन₹38,500/- (संविदा प्रति माह)
उम्र सीमा30 वर्ष से अधिक नहीं (वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि के अनुसार)
आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं
आवश्यक योग्यताएँबी.ई./बी.टेक. या डिप्लोमा (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स) में प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड।
आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
भर्ती का तरीकावॉक-इन इंटरव्यू
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि2 जनवरी 2025 (गुरुवार)
समय8:30 AM से 10:00 AM तक (इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा)
स्थानIIIT Bhopal Conference Hall, First Floor, New Teaching Block, MANIT Campus, Bhopal – 462003, Madhya Pradesh

आवेदन की प्रक्रिया:

  1. ईमेल से आवेदन: उम्मीदवारों को आवेदन पत्र, सीवी (रिज़्यूमे) और प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति एकल पीडीएफ फाइल में 1 जनवरी 2025 (शाम 5:00 बजे तक) recruitment@iiitbhopal.ac.in पर भेजनी होगी। ईमेल का विषय वाक्य: “Application for the position of Lab Assistant (Contractual)” होना चाहिए।
  2. साक्षात्कार के दिन: उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति और मूल प्रमाण पत्र लेकर वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेना होगा।
  3. आवेदन करने से पूर्ण भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
Lab Assistant Recruitment 2025 Application
Scroll to Top