मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय भर्ती,काउंसलर के पदों पर निकली नौकरी:MP Navoday Vidyalay Bharti Counselor 2025

MP Navoday Vidyalay Bharti Counselor 2025-मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न जिलों के लिए काउंसलर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं| योग्य उम्मीदवार 02 सितंबर 2025 को आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं,अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय भर्ती,काउंसलर के पदों पर निकली नौकरी:MP Navoday Vidyalay Bharti Counselor 2025

मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय भर्ती विवरण,MP Navoday Vidyalay Bharti Counselor 2025

  • पद का नाम – काउंसलर (Male & Female)
  • भर्ती का प्रकार – अनुबंध (Contract Basis)
  • वेतनमान – ₹44,900/- प्रतिमाह (संपूर्ण मानदेय)
  • इंटरव्यू की तारीख – 02 सितम्बर 2025
  • रिपोर्टिंग टाइम – सुबह 08:00 बजे
  • इंटरव्यू समय – 09:00 AM से 05:30 PM तक

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) डिग्री।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Guidance & Counselling में 1 वर्ष का डिप्लोमा

अनुभव

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान में Guidance & Counselling का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव
  • यदि उम्मीदवार ने हाल ही में (पिछले 2 वर्षों में) M.A./M.Sc. (Psychology) पूर्ण किया है, तो अनुभव की शर्त में छूट दी जाएगी।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 28 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 50 वर्ष (01 जून 2025 को आधार मानकर)

आवेदन शुल्क

  • ₹500/- (नॉन-रिफंडेबल)
  • SC/ST एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क मुक्त

आवश्यक निर्देश

  • अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय मूल प्रमाणपत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को विद्यालय परिसर में ही निवास करना होगा।
  • पहले से JNVs में काउंसलर के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

इंटरव्यू की तिथि – 02 सितम्बर 2025
स्थान – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, रतिबड़, भोपाल (म.प्र.)

.

error: Content is protected !!
Scroll to Top