मध्यप्रदेश के ग्वालियर,खरगोन, शाजापुर, राजगढ़,श्योपुर जिलों में निकली नौकरी,MP School Teacher Bharti 2025

मध्यप्रदेश के ग्वालियर,खरगोन, शाजापुर,राजगढ़,श्योपुर जिलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती निकल गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है

केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहगढ़ वॉक-इन-इंटरव्यू जिला राजगढ़

केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहगढ़ में सत्र 2025-2026 के लिए अध्यापन हेतु पूर्णतः अंशकालीन अनुबंध के आधार पर पीआरटी के पदों तथा स्कूल स्टाफ-नर्स, SPECIAL-EDUCATOR, संगीत प्रशिक्षक आदि पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु विद्यालय परिसर में दिनांक 30.07.2025 को साक्षात्कार (WALK-IN INTERVIEW) के पश्चात पैनल तैयार किया जाना है। सभी पदों के लिए पंजीयन साक्षात्कार की तिथि 30.07.2025 को प्रातः 08:30 से 09:30 बजे तक ही होगा।

नोटिफिकेशन एवं आवेदन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA VILL-JAIDA, TH- SHEOPUR, DISTRICT-SHEOPUR (M.P.)

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA, SHEOPUR (MP) required the following teachers on purely contract basis for the academic session 2025-26. Interested and eligible candidates can attend Walk-IN- Interview on dated 30.07.2025 at 11:30 AM at PM SHRI School, JNV, Sheopur (MP) at their own coast with all supporting documents & Candidate Essential Qualification full fill as on advertisement date.

नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

केंद्रीय विद्यालय क्र.3, मुरार कैंट, ग्वालियर (म.प्र.)

  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 ग्वालियर मे शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षक पद हेतु पूर्णतः अंशकालीन /संविदा के आधार पर पैनल बनाने के लिए दिनांक 30.07.2025 को विद्यालय परिसर मे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन : 30-07-2025 को प्रातः 09.00 से 10.00 बजे तक
  • शैक्षणिक योग्यता: B.E., B.Tech./M.Tech. (Electronics & Communication Engineering)
  • आवेदन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय खरगोन

स्थान :पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खरगोन परिसर अभ्यार्थी समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनका एक सेट छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर विद्यालया
में उपस्थित हो।

शा.श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर

शा. श्रमोदय अवासीय विद्यालय ग्वालियर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पी.जी.टी. (भौतिकी, अंग्रेजी) टी.जी.टी. (संगीत, कम्प्यूटर विज्ञान) हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। दिनांक 19/07/2025 से 30/07/2025 शाम 5 बजे के पूर्व तक आवेदन की मूल प्रति स्वंय विद्यालय में उपस्थिति होकर जमा कर सकते है अथवा डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि के पूर्व प्रेषित कर सकते है।


पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय शाजापुर साक्षात्कार

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शाजापुर में सत्र 2025-26 के लिए अध्यापन हेतु पूर्णतः अंशकालीन अनुबंध के आधार पर पीजीटी-अंग्रेजी, टीजीटी-अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, स्टाफ नर्स (महिला), आदि पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु विद्यालय परिसर में दिनांक 31.07.2025 को साक्षात्कार (WALK-IN INTERVIEW) के पश्चात पैनल तैयार किया जाना है। इसके लिए उम्मीदवार अपना पंजीयन दिनांक 30.07.2025 तक करें। सभी पदों के लिए मूल प्रमाणपत्रों से सत्यापन, साक्षात्कार की तिथि को प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक विद्यालय परिसर में होगा। इच्छुक उम्मीदवार योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी स्वसत्यापित छाया प्रति के साथ नियत समय पर उपस्थित रहे।

आवेदन यहां से करें Click Here

error: Content is protected !!
Scroll to Top