मध्यप्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती जबलपुर,महू,रीवा,मुरैना एवं भोपाल

1.पद का नाम- मध्यप्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती जबलपुर,महू,रीवा,मुरैना एवं भोपाल

2.आवेदन शुल्क- 

  • आवेदन शुल्क रु. 800/- (अनारक्षित व अ.पि.व.) तथा रू. 400/- (अ.जा./अ.ज.जा.) बैंक ड्राफ्ट के रूप में जो “कुलसचिव नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर” के नाम पर देय हो

3.आयु सीमा-

  • आवेदकों की आयु 01 जनवरी 2023 को 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

4.योग्यता-

  • वेटनरी में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अधिक जानकारी आगे दी गई है
  • Master’s Degree in any discipline of Veterinary Science/ Animal Science with minimum of 3.0 OCGA in 4.0 point scale or 6.0 OGPA in 10.0 point scale or 60% marks.
  • Bachelor’s Degree in Veterinary Science & Animal Husbandry (B.V.Sc./B.V.Sc. & A.H.) with minimum of 3.0 OCGA in 4.0 point scale or 6.0 OGPA in 10.0 point scale or 60% marks.
  • Registration with the State Veterinary Council/Veterinary Council of India (VCI)

5.आवेदन की अंतिम तिथि-आवेदक विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र में वांछित जानकारी एवं दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करें तथा आवेदन शुल्क रु. 800/- (अनारक्षित व अ.पि.व.) तथा रू. 400/- (अ.जा./अ.ज.जा.) बैंक ड्राफ्ट के रूप में जो “कुलसचिव नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर” के नाम पर देय हो, सहित कुलसचिव कार्यालय, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रशासनिक भवन, लाइव स्टॉक फार्म, आधारताल, जबलपुर 482004 (म.प्र.) में दिनांक 13.11.2024 को प्रातः 10.00 बजे तक जमा करें। साक्षात्कार हेतु आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार (वॉक-इन-इंटरव्यू) दिनाँक 13.11.2024 को विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे तक उपस्थित होवें।

6.पदों का विवरण

भर्ती से संबंधित निर्देश

  • 1.आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि पर आवेदकों द्वारा संबंधित पद हेतु आवश्यक योग्यता पूर्ण होनी चाहिए।
  • 2 संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं नियुक्त सहायक प्राध्यापक (संविदा) के द्वारा नियमितिकरण की मांग नहीं की जावेगी। संविदा आधार पर नियुक्ति की अवधि प्रथमतः 01 वर्ष की होगी। तत्पश्चात् कार्य बहुत अच्छा (Very Good) होने पर नियोजन अवधि में वृद्धि की जा सकती है। तथापि किसी भी पक्ष से 01 माह की पूर्व सूचना देकर अथवा 01 माह का वेतन देकर सेवाएँ समाप्त की जा सकती हैं।
  • 3. वह अभ्यर्थी किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा जिसने विवाह के लिए निर्धारित आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो।
  • 4. वह अभ्यर्थी किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होग, जिसके दो से अधिक जीवित बच्चे हों जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हुआ हो।
  • 5. पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक (संविदा) का मानदेय रु. 40,000/- प्रतिमाह (Fixed) तथा नेट उत्तीर्ण/पी.एच.डी. हेतु रू. 42,000/- प्रतिमाह (Fixed) होगा।
  • 6. सहायक प्राध्यापक (संविदा) के लिए आवेदकों की आयु 01 जनवरी 2023 को 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बशर्ते कि आवेदक को अन्यथा उपयुक्त अनुभव होने पर स्क्रीनिंग और चयन समिति द्वारा उपरी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। म.प्र. के मूल निवासी महिला/अ.जा./अ.ज.जा/अ.पि.व./ शासकीय संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी।
  • 7. आवेदक अपने दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति एवं 1 पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें तथा मूल दस्तावेज साक्षात्कार के समय लावें।

Scroll to Top