MPPGCL Engineer Vacancy 2024:मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती

MPPGCL Engineer Vacancy– मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती 2024 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, MPPGCL Recruitment 2024 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे, MPPGCL के लिए आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक है,MPPGCL Bharti से संबंधित नोटिफिकेशन,योग्यता ,आयु सीमा,आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|

1.पद का नाम-MPPGCL Vacancy 2024

2.आवेदन शुरू

  • मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती आवेदन शुरू होने की तिथि 6 मार्च 2024 निर्धारित है|
  • मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती आवेदन की अंतिम 31 मार्च 2024 निर्धारित है, इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें|

4.आवेदन शुल्क-

  • अनारक्षित वर्ग (UR) के आवेदकों के लिए — 1200/-
  • म.प्र. के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)/ अन्य पिछड़ा वर्(गैर क्रीमी लेयर) (OBC)/ दिव्यांगजन / आर्थिकरूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों हेतु — 600/-

5.आयु सीमा-MPPGCL Bharti 2024 Age Limit

  • न्यूनतम आयु– 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु– 45 वर्ष

6.योग्यता- MPPGCL Recruitment 2024 Qualification

क्रमांकपदयोग्यता
1.सहायक अभियंता (उत्पा.) – (इलेक्ट्रिकल)ए.आई.सी.टी.ई/ यू.जी.सी. दद्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नियमित (Regular) बी.ई/ बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री ।
2.सहायक अभियंता (उत्पा.) – (इलेक्ट्रिकल)ए.आई.सी.टी.ई/ यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नियमित (Regular) बी.ई/ बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री।
3.सहायक अभियंता (उत्पा.) – (इलेक्ट्रिकल)ए.आई.सी.टी.ई/ यू.जी.सी. दवारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन/ इंस्ट्रुमेंटेशन/ इंस्ट्रुमेंटेशन एवं कंट्रोल इंजीनियरिंग में नियमित (Regular) बी.ई/ बी.टेक अथवा ए.एम.आई.ई. डिग्री ।

Online Application Form Click Here आवेदन यहां से करें

Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

MPPGCL Vacancy 2024 Overview Other Information

Vacancy Post NameMPPGCL Engineer Recruitment 2024
Recruitment Agency NameMadhya Pradesh Power Generation Company Limited
Location/PlaceMadhya Pradesh
Total Post42
Update CategoryMPPGCL Recruitment
Online Form Start06/03/2024
Last Date Application31/03/2024
Application TypeOnline
Information TypeMPPGCL Notification 2024

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन 31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

MPPGCL Notification 2024

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें, MPPGCL Notification डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाएं|

MPPGCL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है|

How to apply MPPGCL Vacancy?

Answer- MPPGCL Vacancy Online Application Form All Information www.mpplr.com

Scroll to Top