SBI Bank Clerk Bharti 2025:एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती,5180 पदों के लिए आवेदन

SBI Bank Clerk Bharti 2025-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के 5180 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों 06 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|इसकी प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में मध्यप्रदेश के भोपाल,इंदौर,सागर,ग्वालियर,जबलपुर,सतना एवं उज्जैन के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी|

SBI Bank Clerk Bharti 2025,एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती का विवरण

विवरणजानकारी
भर्ती बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पोस्ट का नामबैंक क्लर्क
कुल पद5180
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि6 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि26 अगस्त 2025
प्रारंभिक परीक्षासितंबर 2025 (संभावित)
मुख्य परीक्षानवंबर 2025 (संभावित)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹750/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / एक्स-सर्विसमेनकोई शुल्क नहीं

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
  • अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे नियुक्ति के समय तक डिग्री प्राप्त कर लें।

पद विवरण (Vacancy Details)

पोस्ट का नामकुल पद
जूनियर असोसिएट (Clerk)5180

आयु सीमा (Age Limit)

  • 01 अप्रैल 2025 को उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जन्म तिथि – 02.04.1997 से 01.04.2005 के बीच होनी चाहिए।

आयु में छूट (Age Relaxation):

वर्गआयु में छूट
ओबीसी3 वर्ष
एससी / एसटी5 वर्ष
PwBD10 से 15 वर्ष (श्रेणी के अनुसार)
पूर्व सैनिकसेवा + 3 वर्ष (अधिकतम 50 वर्ष)
विधवा / तलाकशुदा महिलाएंसामान्य – 35 वर्ष, ओबीसी – 38 वर्ष, एससी/एसटी – 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. स्थानीय भाषा परीक्षा (Language Proficiency Test)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

विवरणतिथि
नोटिफिकेशन जारी6 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ6 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि26 अगस्त 2025
प्रारंभिक परीक्षासितंबर 2025 (संभावित)
मुख्य परीक्षानवंबर 2025 (संभावित)

एसबीआई क्लर्क भर्ती पदों का विवरण|SBI Clark Vacancy 2025 Detail

SBI Bank Clerk Bharti 2025

error: Content is protected !!
Scroll to Top