एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट जारी,SSC GD Admit Card 2025

SSC GD Constable Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती के 39,481 पदों के लिए परीक्षा एवं एडमिट कार्ड से सूचना जारी कर दी गई है,इस भर्ती में BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,मध्यप्रदेश में इसकी परीक्षा 04 से 25 फरवरी 2025 तक भोपाल,ग्वालियर इंदौर,जबलपुर,सागर,सतना उज्जैन में आयोजित होगी|

SSC GD Constable Exam Date And Admit Card 2025

SSC GD Constable Admit Card,Exam City,Date 2025

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
पद का नामजनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल
विज्ञापन संख्याSSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025
कुल रिक्तियां39,481
परीक्षा तिथि4-25 फरवरी 2025
परीक्षा शहर जानकारी26 जनवरी 2025
एडमिट कार्ड तिथिपरीक्षा तिथि से 4 दिन पहले
CBT परीक्षा तिथि4-25 फरवरी 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश| SSC GD Admit Card And Exam 2025

परीक्षा शहर विवरण: उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा शहर के विवरण की जानकारी उस विशेष परीक्षा शिफ्ट की शुरूआत से 10 दिन पहले दी जाएगी।

प्रवेश पत्र / आयोग की प्रति: प्रवेश पत्र जिसे अब ‘प्रवेश पत्र cum आयोग की प्रति’ कहा जाएगा, परीक्षा शिफ्ट की शुरूआत से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) के लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

उदाहरण के रूप में: यदि किसी उम्मीदवार की परीक्षा 10 फरवरी 2025 को निर्धारित है, तो परीक्षा शहर का विवरण 01 फरवरी 2025 को और प्रवेश पत्र आयोग की प्रति 06 फरवरी 2025 को ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर अपने प्रवेश पत्र / आयोग की प्रति की स्थिति की जांच करते रहें।

महत्वपूर्ण सूचना: कृपया ध्यान दें कि प्रवेश पत्र को अब ‘प्रवेश पत्र आयोग की प्रति’ के रूप में संशोधित किया गया है और यह परीक्षा केंद्र पर आयोग के रिकॉर्ड के रूप में रखा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने प्रवेश पत्र cum आयोग की प्रति का अतिरिक्त प्रति रख लें।

Scroll to Top