मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें स्कूल चयन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 तक है|स्कूल चयन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चयनित स्कूलों को लॉक (Lock Cholches For Counselling) करना अनिवार्य है अन्यथा भर्ती प्रक्रिया से ऐसे अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे, आगे बताया तरीके से आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर लैपटॉप से देखें सकते हैं कि आपकी स्कूल चयन प्रक्रिया लॉक है या नहीं, यदि लॉक नहीं है तो लॉक करें अन्यथा प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे|
कैसे पता करें अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रक्रिया लॉक है या नहीं|
- 1.सबसे पहले MPPLR पर आगे दी गई लिंक पर जाएं|
- 2.लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में यूजरनेम जो कि आपका रजस्टर्ड मोबाइल नंबर है की जानकारी भरें|
- 3.दूसरे नंबर पर अतिथि शिक्षक प्रोफाइल का पासवर्ड भरें|
- 4.अब लॉगिन पर क्लिक करें|
- 5.प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद सबसे नीचे Guest Faculty Counselling पर जाएं अब ऊपर से पांचवें नंबर पर या नीचे से दूसरे नंबर पर Lock Cholches For Counselling लिखा है उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद यदि लिखा आ रहा है कि “आपके द्वारा चॉइस की डिटेल लॉक कर दी गई है” तो आपको कुछ नहीं करना है लेकिन ऐसा लिखा नहीं आ रहा है तो सबसे नीचे लॉक करने का विकल्प दिख रहा है वहां से लॉक करके
- स्कूल चयन प्रक्रिया लॉक है या नहीं यहां से देखें (लॉगिन प्रोफाइल लिंक)