मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 1300 पदों पर निकली भर्ती

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत छात्र प्रशिक्षणार्थियों हेतु एक वर्षीय On-the-Job-Training (OJT) प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में विस्तार।मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि. भोपाल के माध्यम से म.प्र. के स्थानीय निवासी. आई.टी.आई. (इंजीनियरिंग अथवा नॉन- इंजीनियरिंग)/ डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) स्नातक (इंजीनियरिंग अथवा नॉन- इंजीनियरिंग) उत्तीर्ण अभ्यार्थियों से मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत लागू “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” के तहत उद्योग उन्मुख एक वर्षीय On-the- Job-Training (OJT) प्राप्त करने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दि. 31.12.2024 तक विस्तारित की जाती है।

आवेदन की अंतिम तिथि:आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क:

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है। यानी आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा:

  • उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना भर्ती में शामिल पदों का विवरण:

इस भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें शामिल हैं:

  1. Construction (CONS) – निर्माण क्षेत्र से संबंधित पद।
  2. Electrical (Including New and Renewable Energy) – विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित पद।
  3. IT-ITES (ITES) – आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित पद।
  4. Banking, Financial Services & Insurance (BFSI) – बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा क्षेत्र से संबंधित पद।
  5. Hydrocarbon (HDRO) – हाइड्रोकार्बन क्षेत्र से संबंधित पद।

चयन प्रक्रिया:

  • इस भर्ती में चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के प्राप्तांक ही उनके चयन का आधार होंगे, और किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।

योग्यता का विवरण

Scroll to Top