मध्यप्रदेश कलेक्टर कार्यालय भर्ती,संविदा आधार पर निकली नौकरी:MP Collector Office Operator Bharti 2025

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासकीय कार्यों के लिए संविदा आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती परीक्षा के बिना केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP Collector Office Operator Bharti 2025,मध्यप्रदेश कलेक्टर कार्यालय भर्ती,संविदा आधार पर निकली नौकरी

मध्यप्रदेश कलेक्टर कार्यालय ऑपरेटर भर्ती|MP Collector Office Operator Bharti 2025

  1. भर्ती का नाम: MP Computer Operator Bharti 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इस तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
  3. आयु सीमा:
    • सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।
    • आरक्षित वर्ग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  4. योग्यता:
    • उम्मीदवार को न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
    • उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए।
    • सीपीसीटी (CPC) पास होना आवश्यक है।
    • आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

मध्यप्रदेश कलेक्टर कार्यालय ऑपरेटर भर्ती से संबंधित निर्देश| MP Collector Office Operator Bharti

कलेक्टर कार्यालय भर्ती विवरणजानकारी
भर्तीMP Collector Office Operator Bharti 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 फरवरी 2025
आयु सीमा18 से 35 वर्ष
चयन का प्रकारशैक्षणिक योग्यता के आधार
पदों की संख्या20
वेतन19500/-लेवल-4
  • कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य को हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण करने की दक्षता।
  • डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी।
  • दस्तावेजों की स्केनिंग।
  • एम.एस. ऑफिस तथा डाटावेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का 3 साल का अनुभव ।
  • शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • एक वर्ष का यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर का डिप्लोमा।
  • कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) में दोनों सेक्शन में Qualified होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिये।
  • नियुक्ति हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं निःशक्तजन /महिलाओं के लिये अधिकतम आयु सीमा में शासकीय नियमानुसार 05 वर्ष की छूट नियत है।
  • आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये, शासकीय विभाग / उपक्रम/मण्डल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को 05 वर्ष की अतिरक्ति छूट प्राप्त होगी।
  • आवेदक द्वारा दी गई सम्पूर्ण अर्हता अनुसार मेरिट सूची के आधार पर नियमानुसार नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी।
  • उम्मीदवार का चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
  • मेरिट सूची के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात ही चयन प्रक्रिया पूर्ण मानी जावेगी।
  • पात्र आवेदकों की सूची सी.पी.सी.टी. के स्कोर कार्ड में प्राप्त अंको के आधार पर निम्नानुसार प्रक्रिया अनुसार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। सी. पी.सी.टी. के स्कोर कार्ड में दो सेक्शन होते हैं, प्रथम सेक्शन कम्प्यूटर प्रोफिशियेन्सी एवं दूसरा सेक्शन नेट टाईपिंग (हिन्दी एवं अंग्रेजी) स्पीड होता है। नेट टाईपिंग स्पीड के लिए हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में डाटा एन्ट्री आपरेटर के लिए क्वालिफाईड होना आवश्यक होगा। हिन्दी एवं अंग्रेजी नेट टाईपिंग स्पीड में क्वालिफाईड होने की स्थिति में मेरिट का निर्धारण कम्प्यूटर प्रोफिशियेन्सी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जावेगा। लेकिन मेरिट के निर्धारण में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा, जिन्होने हिन्दी एवं अंग्रजी नेट टाईपिंग में क्वालिफाई किया हो।
  • यदि दो या अधिक आवेदकों के कम्प्यूटर प्रोफिशियेन्सी में समान अंक होंगे तो हिन्दी टाईपिंग के अंकों के आधार पर मेरिट का निर्धारण होगा।
  • हिन्दी टाईपिंग में समान अक होने पर अग्रेजी टाईपिंग के अंको के आधार पर मेरिट का निर्धारण किया जावेगा।
  • मेरिट में दो आवेदकों को कम्प्यूटर रोफिशियेन्सी, हिन्दी एवं अंग्रेजी नेट टाइपिंग सभी में समान अंक होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता होगी।
  • नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
  • ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

Scroll to Top