MP Aadhar Operator Bharti 2025-मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित है योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती विवरण,MP Aadhar Operator Bharti 2025
- 1.भर्ती का नाम–MP Aadhar Operator Bharti 2025
- 2.आवेदन का प्रकार– एमपी आधार ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
- 3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक निर्धारित है,अधिक जानकारी आगे MPPLR पर दी गई है|
- 4.आवेदन शुल्क-आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री
- 5.आयु सीमा-एमपी आधार ऑपरेटर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- 6.योग्यता-न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित है| संबंधित जिले का मूल निवासी होना होना चाहिए|
- 7.नियुक्ति एवं पदों का विवरण-निवाड़ी एंव पृथ्वीपुर अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों में 4 (निवाड़ी-02 / पृथ्वीपुर-2) ऑपरेटर्स का चयन किया जाएगा|
- 8.आवेदन का पता-आवेदक अपना आवेदन दिनाक 24/08/2025 तक संबधित कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना निवाड़ी / पृथ्वीपुर में साय 5.30 बजे तक जमा कराना सुनिश्चित करें।
मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती से संबंधित आवश्यक निर्देश,MP Aadhar Operator Bharti 2025
योग्यता निम्नानुसार होगी:-
- कक्षा 12 वी (अंकसूची) उत्तीर्ण।
- NSEIT द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण (प्रमाण पत्र NSEIT द्वारा जारी)
- संबंधित जिले का निवासी हो (मूल निवास प्रमाण पत्र )।
- ऑपरेटर UIDAI द्वारा ब्लैक लिस्टेड / संस्पेंड न हो।
- आधार कार्य अनुभव की प्राथमिकता।
- एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदक होने पर अधिक अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता ।
- आवेदन पर कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध न हो। (पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र.)
- आवेदन का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त करें।
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here