MP Aadhar Operator Bharti 2025,मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Aadhar Operator Bharti 2025-मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित है योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Aadhar Operator Bharti 2025,मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती विवरण,MP Aadhar Operator Bharti 2025

  • 1.भर्ती का नामMP Aadhar Operator Bharti 2025
  • 2.आवेदन का प्रकार– एमपी आधार ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
  • 3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक निर्धारित है,अधिक जानकारी आगे MPPLR पर दी गई है|
  • 4.आवेदन शुल्क-आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री
  • 5.आयु सीमा-एमपी आधार ऑपरेटर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • 6.योग्यता-न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारित है| संबंधित जिले का मूल निवासी होना होना चाहिए|
  • 7.नियुक्ति एवं पदों का विवरण-निवाड़ी एंव पृथ्वीपुर अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों में 4 (निवाड़ी-02 / पृथ्वीपुर-2) ऑपरेटर्स का चयन किया जाएगा|
  • 8.आवेदन का पता-आवेदक अपना आवेदन दिनाक 24/08/2025 तक संबधित कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना निवाड़ी / पृथ्वीपुर में साय 5.30 बजे तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

मध्यप्रदेश आधार ऑपरेटर भर्ती से संबंधित आवश्यक निर्देश,MP Aadhar Operator Bharti 2025

योग्यता निम्नानुसार होगी:-

  1. कक्षा 12 वी (अंकसूची) उत्तीर्ण।
  2. NSEIT द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण (प्रमाण पत्र NSEIT द्वारा जारी)
  3. संबंधित जिले का निवासी हो (मूल निवास प्रमाण पत्र )।
  4. ऑपरेटर UIDAI द्वारा ब्लैक लिस्टेड / संस्पेंड न हो।
  5. आधार कार्य अनुभव की प्राथमिकता।
  6. एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदक होने पर अधिक अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता ।
  7. आवेदन पर कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध न हो। (पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र.)
  8. आवेदन का प्रारूप कार्यालय से प्राप्त करें।
  9. नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

error: Content is protected !!
Scroll to Top