BSF Head Constable Bharti 2025:बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती,1121 पदों के लिए आवेदन

BSF Head Constable Bharti 2025-बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा हेड कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1121 पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से 23 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी आगे दी गई है|

BSF Head Constable Bharti 2025:बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती,1121 पदों के लिए आवेदन

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती से संबंधित विवरण,BSF Head Constable Bharti 2025

विषयविवरण
भर्ती संगठनबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
पद का नामहेड कांस्टेबल (Radio Operator & Radio Mechanic)
कुल पद1,121 पद
वेतनमानलेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100) + भत्ते
शैक्षणिक योग्यता12वीं/10वीं
ऑनलाइन आवेदन तिथि24 अगस्त 23 सितम्बर 2025

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 24 अगस्त 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

कुल पदों का विवरण

  • हेड कांस्टेबल (Radio Operator – RO): 910 पद
  • हेड कांस्टेबल (Radio Mechanic – RM): 211 पद
  • कुल रिक्तियां: 1121 पद

वेतनमान

  • चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह) वेतनमान मिलेगा।
  • इसके साथ ही DA, HRA, मेडिकल, पेंशन और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं कक्षा (PCM विषयों – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में कम से कम 60% अंक, या
  • कक्षा 10वीं पास एवं संबंधित पद में ITI |
  • दोनों में से कोई भी एक योग्यता होना चाहिए|

आयु सीमा (23 सितम्बर 2025 को आधार मानकर)

  • सामान्य वर्ग: 18 से 25 वर्ष
  • OBC वर्ग: 18 से 28 वर्ष
  • SC/ST वर्ग: 18 से 30 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS (पुरुष): ₹100 +
  • SC/ST/महिला/Ex-Servicemen: कोई शुल्क नहीं

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती फिजिकल योग्यता का विवरण,BSF Head Constable Bharti Physical

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • ऊँचाई (Height): 168 सेमी
  • छाती (Chest): 80 सेमी (फुलाव के बाद 85 सेमी)

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • ऊँचाई (Height): 157 सेमी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-1.6 किमी दौड़: 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए-800 मीटर दौड़: 4 मिनट में पूरी करनी होगी।

मेडिकल मानक

  • आँखों की दृष्टि: 6/6 और 6/9 (बिना चश्मे या लेंस के)
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक।
  • किसी भी प्रकार का बड़ा रोग या विकलांगता स्वीकार्य नहीं होगी।

BSF Head Constable Bharti 2025 Exam Pattern

SubjectQuestions-100 / Marks200
Physics40
Mathematics20
Chemistry20
English & GK20
Total100

error: Content is protected !!
Scroll to Top