CTET 2026 Online Form: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 आवेदन एवं नोटिफिकेशन

CTET 2026 Online Form-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के फरवरी 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, CTET की परीक्षा 8 फरवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।

CTET 2026 Online Form Date:केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 प्रमुख तिथियां (Important Dates)

विवरणतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि27 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू27 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
परीक्षा की तिथि (Exam Date)8 फरवरी 2026 (रविवार)
परिणाम (Result) की घोषणामार्च 2026 (संभावित)

परीक्षा पैटर्न और शिफ्ट टाइमिंग (Exam Pattern & Shift Timing)

इस बार भी परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में आयोजित की जाएगी। एक महत्वपूर्ण बदलाव जो पिछले कुछ सत्रों से देखने को मिल रहा है, वह शिफ्ट टाइमिंग में है:

  • पेपर-II (कक्षा 6 से 8 के लिए): सुबह की पाली में (9:30 AM से 12:00 PM)
  • पेपर-I (कक्षा 1 से 5 के लिए): दोपहर की पाली में (2:30 PM से 5:00 PM)

दोनों पेपर 150 अंकों के होंगे और हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणी (Category)पेपर-1 या पेपर-2 (कोई एक)दोनों पेपर (Paper I & II)
सामान्य / OBC (NCL)₹1000₹1200
SC / ST / दिव्यांग (PwD)₹500₹600

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • पेपर-1 (प्राथमिक स्तर):12वीं पास (कम से कम 50% अंक) + 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed/JBT)। (नोट: B.Ed वाले अभ्यर्थी अब प्राथमिक स्तर के लिए पात्र नहीं हैं,सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार)
  • पेपर-2 (उच्च प्राथमिक स्तर): स्नातक (Graduation) + B.Ed डिग्री या संबंधित डिप्लोमा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Apply for CTET Feb-2026” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर) अपलोड करें।
  5. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें।

🔗 महत्वपूर्ण लिंक

CTET 2026 Online Form: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 आवेदन एवं नोटिफिकेशन

error: Content is protected !!
Scroll to Top