ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Exam Date :नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के 1930 पदों की भर्ती परीक्षा नवीन सूचना जारी

ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Exam Date– ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए 1390 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 के आवेदन 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक किए गए थे, भर्ती में आवेदन करने वालों के लिए UPSC ESIC Nursing Officer Exam And Syllabus की जानकारी जारी कर दी गई है,यह परीक्षा मध्यप्रदेश सहित देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 जुलाई 2024 को को आयोजित होंगी, परीक्षा एवं सिलेबस से संबंधित नवीन सूचना जारी कर दी गई है जो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें सकते हैं|

MP Nursing Officer Vacancy 2024,ESIC Nursing Officer Vacancy,ESIC Nursing Officer Recruitment 2024,ESIC Nursing Officer Bharti ,MP Nursing Officer Vacancy 2024

1.पद का नाम-ESIC Nursing Officer Vacancy 2024

2.आवेदन शुरू

  • ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन शुरू होने की तिथि 7 मार्च 2024 निर्धारित है|
  • ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन की अंतिम 27 मार्च 2024 निर्धारित है, इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें|

4.आवेदन शुल्क-

  • सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस– 100/-
  • एससी /एसटी/पीडब्ल्यूडी — निशुल्क

5.आयु सीमा-ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Age Limit

  • नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें|

6.योग्यता- ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 Qualification

  • भारत में यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बैचलर डिग्री (बीएससी नर्सिंग) या 1 साल के अनुभव के साथ जनरल नर्सिंग मिड-वाइफरी जीएनएम में डिप्लोमा।
  • राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत।

MP ESCI Nursing Officer Bharti 2024 Exam Centre-मध्यप्रदेश में यह परीक्षा भोपाल,ग्वालियर,इंदौर एवं जबलपुर में आयोजित होंगी|

संबंध अन्य भर्तियां

ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Overview Other Information

Vacancy Post NameESIC Nursing Officer 2024
Recruitment Agency NameUnion Public Service Commission (UPSC)
Total Post1980
Update CategoryESIC Nursing Officer Recruitment 2024
Online Form Start07/03/2024
Last Date Application27/03/2024
Application TypeOnline
Information TypeESIC Nursing Officer Notification 2024
Official Websiteupsc.gov.in

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन 27 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

ESIC Nursing Officer Notification 2024

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें, ESIC Nursing Officer Notification डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाएं|

ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है|

How to apply ESIC Nursing Officer Vacancy?

Answer- ESIC Nursing Officer Vacancy Online Application Form All Information www.mpplr.com

Scroll to Top