ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Exam Date– ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए 1390 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 के आवेदन 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक किए गए थे, भर्ती में आवेदन करने वालों के लिए UPSC ESIC Nursing Officer Exam And Syllabus की जानकारी जारी कर दी गई है,यह परीक्षा मध्यप्रदेश सहित देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 जुलाई 2024 को को आयोजित होंगी, परीक्षा एवं सिलेबस से संबंधित नवीन सूचना जारी कर दी गई है जो नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें सकते हैं|
1.पद का नाम-ESIC Nursing Officer Vacancy 2024
2.आवेदन शुरू–
- ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन शुरू होने की तिथि 7 मार्च 2024 निर्धारित है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-
- ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन की अंतिम 27 मार्च 2024 निर्धारित है, इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस– 100/-
- एससी /एसटी/पीडब्ल्यूडी — निशुल्क
5.आयु सीमा-ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Age Limit
- नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें|
6.योग्यता- ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 Qualification
- भारत में यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बैचलर डिग्री (बीएससी नर्सिंग) या 1 साल के अनुभव के साथ जनरल नर्सिंग मिड-वाइफरी जीएनएम में डिप्लोमा।
- राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत।
MP ESCI Nursing Officer Bharti 2024 Exam Centre-मध्यप्रदेश में यह परीक्षा भोपाल,ग्वालियर,इंदौर एवं जबलपुर में आयोजित होंगी|
- ESIC Nursing Officer Exam Date and Syllabus–यहां से डाउनलोड करें
- Online Application Form Click Here आवेदन यहां से करें
- Download Notification नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
संबंध अन्य भर्तियां
- UPSC CDS Vacancy : यूपीएससी सीडीएस भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी
- BSF Group ABC Bharti 2024:पैरामेडिकल स्टाफ,वेटरनरी स्टाफ,लाइब्रेरियन सहित अन्य पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- Indian Air Force Musician Bharti 2024,इंडियन एयरफोर्स म्यूजिशियन भर्ती नोटिफिकेशन एवं आवेदन जारी
- India Post Payment Bank Vacancy,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती 2024
- NVS Bharti 2024 Non Teaching,नवोदय विद्यालय भर्ती 1377 पदों पर निकली सरकारी नौकरी
- Nausena Bharti 2024 Indian Navy:भारतीय नौसेना भर्ती नोटिफिकेशन एवं आवेदन 2024
- NTA CSIR UGC NET June 2024 Form And Notification,सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 की आवेदन प्रक्रिया
ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Overview Other Information
Vacancy Post Name | ESIC Nursing Officer 2024 |
Recruitment Agency Name | Union Public Service Commission (UPSC) |
Total Post | 1980 |
Update Category | ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 |
Online Form Start | 07/03/2024 |
Last Date Application | 27/03/2024 |
Application Type | Online |
Information Type | ESIC Nursing Officer Notification 2024 |
Official Website | upsc.gov.in |
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन 27 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।
ESIC Nursing Officer Notification 2024
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें, ESIC Nursing Officer Notification डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाएं|
ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है|
How to apply ESIC Nursing Officer Vacancy?
Answer- ESIC Nursing Officer Vacancy Online Application Form All Information www.mpplr.com