IB JIO Bharti 2025-इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय,भारत सरकार) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक (JIO-II/Tech) के 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन कर दिया गया है|योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती का विवरण,IB JIO Bharti 2025 IB (Junior Intelligence Officer Grade II Recruitment)
- पद का नाम : Junior Intelligence Officer Grade-II/Tech (JIO-II/Tech)
- कुल पद : 394
- आवेदन -23 अगस्त-14 सितम्बर 2025
- वेतनमान (Pay Scale) : लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100) + भत्ते
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार निम्न में से कोई एक योग्यता रखते हों –
- डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स / IT / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशंस)
- स्नातक डिग्री (बी.एससी. – इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / फिजिक्स / गणित)
- बीसीए (BCA)
आयु सीमा
- 18 से 27 वर्ष
- आरक्षित वर्ग हेतु सरकार के नियमों के अनुसार छूट:
- SC/ST – 5 वर्ष
- OBC – 3 वर्ष
- विधवा/तलाकशुदा महिला – अधिकतम 35 से 40 वर्ष (श्रेणी अनुसार)
- विभागीय उम्मीदवार – अधिकतम 40 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 23 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 14 सितम्बर 2025
आवेदन शुल्क
- सामान्य (UR), EWS, OBC (पुरुष) : ₹650/-
- SC/ST, सभी महिला उम्मीदवार एवं योग्य Ex-Servicemen : ₹550/-
वर्गवार पद
- अनारक्षित (UR) – 157
- EWS – 32
- OBC – 117
- SC – 60
- ST – 28
चयन प्रक्रिया
भर्ती तीन चरणों में होगी –
- टियर-I (ऑनलाइन परीक्षा) – 100 अंक (ऑब्जेक्टिव प्रश्न)
- सामान्य मानसिक क्षमता – 25%
- तकनीकी विषय – 75%
- नकारात्मक अंकन – 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर
- टियर-II (स्किल टेस्ट) – 30 अंक (टेक्निकल/प्रैक्टिकल टेस्ट)
- टियर-III (इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट) – 20 अंक