भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आरक्षक किचन सर्विस भर्ती के 819 पदों पर आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितम्बर से शुरू हो एवं इसकी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है जारी पदों पर महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
आईटीबीपी आरक्षक किचन सर्विस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 819 पदों के लिए जारी किया गया है,इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदक कम से कम कक्षा दसवीं पास होना चाहिए,इसमें सामान्य वर्ग के लिए 458 पद सामान्य वर्ग के लिए,81 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 162 पद ओबीसी के लिए, 48 पद अनुसूचित जाति के लिए और 70 पद अनुसूचित जनजाति के लिए रखे गए हैं आईटीबीपी आरक्षक के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर होंगे|
ITBP Constable Kitchen Services Bharti More Detail| आइटीबीपी आरक्षक रसोई सेवा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम- ITBP Constable Kitchen Services Bharti 2024
2.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC- ₹ 100
- SC/ST- ₹ 0
3.आयु सीमा- ITBP Constable Kitchen Services Job Age Limit
- आइटीबीपी रसोई सेवा भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए,
4.योग्यता – ITBP Kitchen Services Vacancy Qualification
आइटीबीपी रसोई सेवा आवेदन के लिए योग्यता
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कोर्स किया हुआ होना चाहिए
- शारीरिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे
5.आवेदन शुरू तिथि- आइटीबीपी रसोई सेवा हेतु आवेदन 2 सितंबर 2024 से शुरू हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
6.आवेदन की अंतिम तिथि- आइटीबीपी रसोई सेवा के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2024 निर्धारित है|
- डाउनलोड नोटिफिकेशन-यहां से करें
- आवेदन- यहां से करें
- Join Telegram- Click Here