LIC Bharti AE And AAO Form 2025,भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती,841 पदों के लिए आवेदन

LIC Bharti AE And AAO Form 2025-भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के 841 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2025 से 08 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

LIC Bharti AE And AAO Form 2025,भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती,491 पदों के लिए आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम भर्ती से संबंधित विवरण,LIC Bharti AE And AAO Form 2025

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 08 सितम्बर 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – 03 अक्टूबर 2025
  • मुख्य परीक्षा (Mains) – 08 नवम्बर 2025

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

  • AAO Generalist-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए| (आयु: 21 से 30 वर्ष)
  • AE (Civil/Electrical): B.E/B.Tech संबंधित विषय में अनुभव (आयु: 21 से 30 वर्ष)
  • AAO (CA): चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) सदस्यता (आयु: 21 से 32 वर्ष)
  • AAO (CS): कंपनी सेक्रेटरी (ICSI सदस्य) (आयु: 21 से 30 वर्ष)
  • AAO (Actuarial): किसी भी विषय में स्नातक (आयु: 21 से 30 वर्ष)
  • AAO (Insurance Specialist): स्नातक + बीमा क्षेत्र में अनुभव (आयु: 21 से 30 वर्ष)
  • AAO (Legal): एलएलबी (50% अंक, SC/ST/PwBD हेतु 45%) + बार काउंसिल में पंजीकरण व 2 वर्ष का अनुभव (आयु: 21 से 32 वर्ष)

वेतनमान

  • प्रारंभिक वेतन – ₹88,635/- प्रतिमाह
  • कुल मासिक वेतन (भत्तों सहित) – लगभग ₹1,26,000/- (ए क्लास शहर में)

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD उम्मीदवार: ₹85/- + जीएसटी + बैंक शुल्क
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹700/- + जीएसटी + बैंक शुल्क

चयन प्रक्रिया

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Exam)

पदों का विवरण

आवेदन एवं नोटिफिकेशन

error: Content is protected !!
Scroll to Top