MP Air Force School Bharti 2025-मध्यप्रदेश एयर फोर्स स्कूल भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षक(PGT TGT),क्लर्क एवं सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं| इन पदों पर आवेदन 02 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो चुके एवं एवं आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तक है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश एयर फोर्स स्कूल भर्ती विवरण|MP Air Force School Bharti 2025
1. PGT (भूगोल):
स्नातकोत्तर डिग्री (50% अंकों सहित) + B.Ed अनिवार्य।
आयु: 21 से 50 वर्ष (01 जुलाई 2025 तक)।
2. TGT (विज्ञान):
B.Sc/B.Ed के साथ बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री तीनों विषय आवश्यक।
न्यूनतम 50% अंक।
आयु सीमा: 21 से 50 वर्ष।
3. क्लर्क:
स्नातक डिग्री + टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी में)।
आयु: 25 से 50 वर्ष।
4. सहायक (सफाई कर्मचारी):
न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं पास
शारीरिक रूप से सक्षम।
आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष।
5. TGT (संस्कृत):
स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री में संस्कृत विषय + B.Ed।
कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक।
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: 08 अगस्त 2025, सुबह 9 बजे।
रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
PGT (भूगोल)
01
TGT (विज्ञान)
01
सहायक (सफाई कर्मचारी)
06 (पुरुष-4, महिला-2)
क्लर्क
01
TGT (संस्कृत)
01
वेतनमान विवरण
पद का नाम
वेतनमान
PGT (भूगोल)
₹35,000-59,000/-
TGT (विज्ञान)
₹33,000-56,000/-
सहायक (सफाई कर्मचारी)
₹13,000-22,000/-
क्लर्क
₹14,500-24,500/-
TGT (संस्कृत)
₹33,000/- प्रतिमाह (एकमुश्त)
चयन प्रक्रिया
पद
चरण I
चरण II
चरण III
PGT/TGT
लिखित परीक्षा (70 अंक)
टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (130 अंक)
साक्षात्कार (100 अंक)
क्लर्क
लिखित + टाइपिंग टेस्ट
साक्षात्कार (50 अंक)
—
सहायक
प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट (50 अंक)
—
—
लिखित परीक्षा तिथि: 02 सितम्बर 2025
टीचिंग टेस्ट: 05 सितम्बर 2025 से संभावित
वॉक-इन इंटरव्यू (संस्कृत): 08 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन स्पीड पोस्ट या विद्यालय में ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से जमा करें।
लिफाफे पर स्पष्ट रूप से लिखें – “APPLICATION FOR THE POST OF ………………..”