मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती,अंतिम तिथि 31-01-2025:MP Atithi Shikshak Bharti Bhopal

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए,अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 31 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं|इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती,MP Atithi Shikshak Bharti

MP Atithi Shikshak Bharti-महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन का प्रकार-एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए|
  • आवेदन की अंतिम तिथि– मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित है|

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती पदों का विवरण:

  • हिन्‍दी:
  • अंग्रेजी
  • विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान

अतिथि शैक्षणिक योग्यता:

  • संबंधित विषय में स्‍नातकोत्‍तर डिग्री
  • (1) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (हिन्दी/अंग्रेजी/विज्ञान/गणित/ सामाजिक विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री (कम से कम 55%) के साथ।
  • (2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एड. डिग्री कम से कम 55% अंक हो। (3) एनसीटीई द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित विषय (शिक्षा) में पी.एच. डी./नेट/स्लेट/सेट,अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 55 वर्ष

मध्‍यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2025

मध्‍यप्रदेश भोज (मुक्‍त) विश्‍वविद्यालय ने वर्ष 2025 के लिए अतिथि शिक्षक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे उपलब्ध हैं।

विवरणजानकारी
पदअतिथि शिक्षक
विषय और पदों की संख्याहिन्‍दी: 01, अंग्रेजी: 01, विज्ञान: 02, गणित: 02, सामाजिक विज्ञान: 02
शैक्षणिक योग्यता(1) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (हिन्दी/अंग्रेजी/विज्ञान/गणित/ सामाजिक विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री (कम से कम 55%) के साथ।
(2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एड. डिग्री कम से कम 55% अंक हो। (3) एनसीटीई द्वारा निर्धारित योग्यता संबंधित विषय (शिक्षा) में पी.एच. डी./नेट/स्लेट/सेट,अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
आयु सीमान्यूनतम: 21 वर्ष, अधिकतम: 55 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियांअंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित है|
आवेदन शुल्कआवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
चयन प्रक्रियासाक्षात्‍कार के माध्यम से चयन
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन (स्वयं या डाक द्वारा आवेदन जमा करें)
कार्यालय का पतामध्‍यप्रदेश भोज (मुक्‍त) विश्‍वविद्यालय, कोलार रोड, भोपाल – 462016

विश्वविद्यालय में बी.एड. (सामान्य) विभाग में निम्नानुसार अतिथि शिक्षकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हैः- हिन्दी-01, अंग्रेजी-01 विज्ञान-02, गणित-02, सामाजिक विज्ञान-02 उक्त आमंत्रण शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये है। कार्य की आवश्यकता तथा संबंधित अतिथि शिक्षक का कार्य एवं आचरण अच्छा होने की स्थिति में आमंत्रण का नवीनीकरण किया जा सकेगा। इच्छुक एवं अर्हताधारी उम्मीदवारों से आवेदन के साथ शैक्षणिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव के समस्त अर्हतादायी दस्तावेजों की छायाप्रति को संलग्न कर दिनाँक 31.01.2025 तक मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में प्रेषित करना अनिवार्य होगा।

Scroll to Top