MP Ayush Vibhag SPMU Bharti 2024-मध्यप्रदेश आयुष विभाग भर्ती प्रक्रिया 2024 के अंतर्गत संविदा आधार पर संविदा कार्यक्रम अधिकारी एवं संविदा वित्त प्रबंधन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर किया एवं चयनित अभ्यर्थियों को ₹42,700 से ₹56,100 तक वेतन निर्धारित किया गया है,MP Ayush Vibhag SPMU Vacancy 2024 आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Ayush Vibhag SPMU Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश आयुष विभाग भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम- MP Ayush Vibhag SPMU Bharti 2024
2.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹0 (निशुल्क)
- SC/ST-₹0 (निशुल्क)
3.आयु सीमा- MP Ayush Vibhag SPMU Job Age Limit
- मध्यप्रदेश आयुष विभाग SPMU भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
4.योग्यता-MP Ayush Vibhag SPMU Vacancy Qualification
मध्यप्रदेश आयुष विभाग भर्ती आवेदन के लिए योग्यता
- कार्यक्रम अधिकारी / कंसल्टेन्ट आयुर्वेद– इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदक के पास न्यूनतम योग्यता स्नातक (BAMS/ BHMS) डिग्री होना चाहिए|
- वित्त प्रबंधक-आवेदन के लिए MBA- Finance/M.Com/C.A/ICWA होना चाहिए| अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
- इस भर्ती में केवल मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं|
5.आवेदन शुरू तिथि- मध्यप्रदेश आयुष विभाग SPMU भर्ती हेतु आवेदन 22 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
6.आवेदन की अंतिम तिथि- MP आयुष विभाग भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 निर्धारित है|
7.सैलरी-वित्त प्रबंधक के लिए सैलरी ₹42,700 है एवं अन्य पदों के लिए वेतन ₹56,100 निर्धारित|
MP Ayush Vibhag SPMU Bharti More Information And other detail
आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सम्यक रूप से अभिपूर्ति कर आवश्यक स्वप्रमाणित अभिलेखों / दस्तावेजों के साथ आयुक्त/ मिशन संचालक राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, भूतल “डी” विंग, सतपुड़ा भवन, भोपाल–462004 मध्यप्रदेश पर स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन सील बंद लिफाफे पर साफ अक्षरों में “आवेदित पद का नाम” एवं स्वयं का पता, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. अंकित किया जाना अनिवार्य है
- डाउनलोड नोटिफिकेशन-यहां से करें
- डाउनलोड आवेदन- यहां से करें