मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक एवं चपरासी भर्ती के लिए इंदौर,सीहोर, बालाघाट, दमोह, बैतूल,शाजापुर,बुरहानपुर,रतलाम,नीमच,देवास,अनूपपुर एवं विदिशा जिलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे| अब इन जिलों की चयन सूची जारी कर दी गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश कम्प्यूटर आपरेटर चपरासी एवं सहायक भर्ती चयन सूची,MP Computer Operator Peon Bharti List 2025
जिलों के नाम
- अनूपपुर
- इंदौर
- बालाघाट
- बैतूल
- बुरहानपुर
- दमोह
- देवास
- नीमच
- रतलाम
- विदिशा
- शाजापुर
- सीहोर
योग्यता का विवरण
- कार्यालय सहायक – योग्यता: स्नातक डिग्री के साथ DCA/PGDCA, वेतन: ₹15,000 – ₹20,000/- प्रतिमाह
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – योग्यता: स्नातक डिग्री के साथ DCA/PGDCA, वेतन: ₹15,000 – ₹17,000/- प्रतिमाह
- कार्यालय भत्य/चपरासी – योग्यता: 8वीं पास, वेतन: ₹10,000 – ₹12,000/- प्रतिमाह
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ: अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: मई 2025
चयन प्रक्रिया
- केवल साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर चयन
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन ऑफलाइन किया गया था। अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र स्वंय या डाक के माध्यम से सील बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा करना था।
आवेदन शुल्क
- कोई शुल्क नहीं