MP DMO Bharti 2024-मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में MP DMO Job के पदों पर नौकरी निकली गई है, इस भर्ती के अंतर्गत 50 पदों पर भर्ती होना है,अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2024 तक निर्धारित है|
1.पद का नाम-MP DMO Bharti 2024
2.आवेदन का माध्यम-रिज्यूम
3.आवेदन की अंतिम तिथि– 06/04/2024 तक
4.आवेदन शुल्क-सभी के लिए आवेदन निशुल्क (फ्री) हैं|
5.आयु सीमा- आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है, आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर होगी|
6.योग्यता-इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना अनिवार्य है|
7.पदों की संख्या-50 (नवीन जिले शामिल नहीं है)
8.वेतन-MP DMO Bharti Salary
MP District Monitoring Bharti में चयनित अभ्यार्थियों के लिए वेतन ₹27,500 प्रतिमाह निर्धारित रहेगा|
10.चयन प्रक्रिया- प्राप्त आवेदन में से योग्यता के आधार पर उम्मीदवार के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा, शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा,साक्षात्कार 28 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा, साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों के लिए रिज्यूम में दिए गए ईमेल आईडी पर या मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा|
Send Resume mpdmo2024@gmail.com आवेदन दिए गए आईडी पर भेजे
MP DMO Bharti Refresh All Information यहां से देखें
MP DMO रिज्यूम भेजने का तरीका
- 1.यदि रिज्यूम का फोटो या PDF है तो इसके साथ अपना तत्काल समय का एक फोटो अटैच करके भेजें|
- 2.यदि आपके पास रिज्यूम नहीं है तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ,पता,मोबाइल, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रतिशत के साथ अपना तत्काल समय एक फोटो अटैच करके भेजें|
प्रश्न-MP DMO भर्ती का आवेदन कैसे करें?
उत्तर-दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना रिज्यूम भेजें आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है आप आवेदन स्वयं ही कर सकते हैं|
प्रश्न-क्या यह भर्ती सरकारी है?
उत्तर-यह सरकारी भर्ती नहीं है,यहां भर्ती प्राइवेट मैनेजमेंट के माध्यम से है|
Question-How to apply for MP DMO Bharti?
Answer-MP DMO Send your resume by clicking on the given link. There is no fee to pay for the application, you can apply on your own.