मध्यप्रदेश खाद्य विभाग भर्ती 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Food Vibhag Bharti 2025

मध्यप्रदेश खाद्य विभाग भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए, इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Food Vibhag Bharti,मध्यप्रदेश खाद्य विभाग भर्ती 2025,

आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश खाद्य विभाग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तक है|

आवेदन का प्रकार– एमपी खाद्य विभाग में भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक (जिसमें भौतिकी एक विषय के रूप में हो) या प्रौद्योगिकी/इंजिनियरिंग में डिप्लोमा धारणकर्ता हो
  • हिन्दी बोलने पढने एवं लिखने में समर्थ हो।
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए|
  • मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|

वेतन: ₹28,700 से ₹91,300 प्रति माह।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष

चयन प्रक्रिया:चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:₹200

मध्यप्रदेश खाद्य विभाग भर्ती 2025 विवरण,MP Food Vibhag Bharti 2025

विवरणजानकारी
भर्तीमध्यप्रदेश खाद्य विभाग भर्ती 2025
पदकनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
अंतिम तिथि20/02/2025
कुल पद05
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक (जिसमें भौतिकी एक विषय के रूप में हो) या प्रौद्योगिकी/इंजिनियरिंग में डिप्लोमा धारणकर्ता हो और हिन्दी बोलने पढने एवं लिखने में समर्थ हो।
वेतन₹28,700 – ₹91,300 प्रति माह
  • ✓ आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • ✓ मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक सी 3-8/2016/1/3 दिनांक 04 जुलाई 2019 के अनुसार आवेदक का मध्यप्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • ✓ यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वह आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त आर्हताओं और शर्तों को आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक पूर्ण करता है।
  • ✓ दिव्यांगजन सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • ✓ मध्यप्रदेश शासन, समान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ 7-19/2019/आ. प्र./ एक, दिनांक 31.05.2024 की कंडिका 2.5 के अनुसार दिव्यांग के लिए चिन्हांकित रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी
  • ✓ जिस आवेदक का विवाह निर्धारित न्यूनतम आयु (पुरुष वर्ग के लिए 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष) के पूर्व हो गया हो उसे उक्त पदों के लिए अयोग्य माना जावेगा।
  • नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
  • आवेदन यहां से करें (12-02-2025)

मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्रीय उच्‍च सुरक्षा पशुरोग संस्‍थान भर्ती :MP Young Professional Bharti 2025

मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्रीय उच्‍च सुरक्षा पशुरोग संस्‍थान ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत यंग प्रोफेशनल-I और यंग प्रोफेशनल-II के अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

विवरणजानकारी
भर्ती यंग प्रोफेशनल:मध्‍यप्रदेश राष्‍ट्रीय उच्‍च सुरक्षा पशुरोग संस्‍थान
कुल पद11
पद नामYoung Professional 1 – 01 पद – Young Professional 2 – 10 पद
योग्यताYoung Professional 1: कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग/टेक्‍नोलॉजी/एप्‍लीकेशन में ग्रेजुएट/डिप्‍लोमा, आईटी ज्ञान के साथ।
Young Professional 2: पशुपालन विज्ञान/एनिमल साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (MSC/MVSC) माइक्रोबायोलॉजी/वायरोलॉजी/बायोटेक्‍नोलॉजी/बायोकैमिस्‍ट्री/लाइफ साइंस में या M.Tech बायोटेक्‍नोलॉजी में।
सैलरीYoung Professional 1: ₹30,000 प्रति माह
Young Professional 2: ₹42,000 प्रति माह
आयु सीमान्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष आ
महत्वपूर्ण तिथियाँविज्ञापन तिथि: 09/02/2025
साक्षात्कार की तिथियाँ: –
Young Professional 1: 25 फरवरी 2025 –
Young Professional 2: 20, 24, 27, 28 फरवरी 2025
साक्षात्कार समय: 10:00 AM (रिपोर्टिंग समय)
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन: आवेदन फार्म इंटरव्‍यू के दिन भरकर साथ लाना होगा।
पताICAR-NIHSAD, आनंद नगर, भोपाल (MP) – 462022
चयन प्रक्रियावॉक-इन इंटरव्‍यू
आवेदन शुल्ककोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आवेदन

  • उम्मीदवार को वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र और एक सेट स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
  • कोई पूर्व आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • उम्मीदवार को निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले उपस्थित होना आवश्यक है।
  • इंटरव्यू स्थल: ICAR-NIHSAD, आनंद नगर, भोपाल
  • भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
  • आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

Scroll to Top