मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय भर्ती अतिथि विद्वान,कम्प्यूटर सहायक एवं अन्य पदों पर निकली नौकरी,MP Govt College Bharti 2025

MP Govt College Bharti 2025-मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय भर्ती अध्यापन कार्य हेतु अतिथि विद्वान, कार्यालय कंप्यूटर सहायक तथा बुक लिफ्टर हेतु योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2025 तक है|

मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय भर्ती अतिथि विद्वान,कम्प्यूटर सहायक एवं अन्य पदों पर निकली नौकरी,MP Govt College Bharti 2025
विवरणजानकारी
भर्ती वर्षमध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय भर्ती
दों के नाम1.अतिथि विद्वान – वनस्पतिशास्त्र 2.अतिथि विद्वान – बायोटेक्नोलॉजी 3.कार्यालय कंप्यूटर सहायक 4.बुक लिफ्टर (ग्रंथालय)
कुल पद05
वेतनअतिथि विद्वान: ₹13,000/माह
कंप्यूटर सहायक: ₹400/प्रतिदिन
बुक लिफ्टर: ₹300/प्रतिदिन
शैक्षणिक योग्यताअतिथि विद्वान- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री एवं NET/ SET/Ph.D को प्राथमिकता
कम्प्यूटर सहायक-स्नातक एवं कंप्यूटर डिप्लोमा
बुक लिफ्टर (ग्रंथालय)- कक्षा 12वीं पास होना चाहिए|
आयु सीमान्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम: 50 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन प्रारंभ: 01/08/2025
आवेदन अंतिम तिथि: 08/08/2025
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन सादे कागज पर आवेदन तैयार कर स्वयं या डाक से जमा करें
चयन प्रक्रियामेरिट/साक्षात्कार
आवेदन शुल्कशून्य (कोई शुल्क नहीं)

मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय भर्ती 2025

  • (1) आवेदन पत्र प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के नाम से प्रेषित किए जाए। लिफाफे के ऊपर पद का नाम अवश्य लिखे।
  • (2) आवेदन पत्र सादे कागज पर पूर्ण विवरण दर्शाते हुए समस्त प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित कर प्रेषित करें। साथ ही सम्पर्क हेतु दूरभाष एवं मोबाईल नंबर अंकित करें।
  • (3). उक्त पद पूर्णतः अस्थाई हैं एवं म.प्र. शासकीय सेवा का भाग न होकर लोक सेवक नहीं माने जायेंगे।
  • (4). महाविद्यालय में पदों की संख्या में परिवर्तन करने एवं किसी भी अतिथि विद्वान को कार्यमुक्त करने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य / सचिव को रहेगा।
  • (5). कार्यालय कंप्यूटर सहायक के लिए हिन्दी/ अंग्रेजी टाईपिंग में दक्षता अनिवार्य हैं।
  • (6). कार्यालय कंप्यूटर सहायक एवं बुक लिफ्टर (ग्रंथालय) के लिए चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जावेगा।
  • 7.आवेदन का पता-कार्यालय प्राचार्य, वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा जिला-बड़वानी (म.प्र.)
  • नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

error: Content is protected !!
Scroll to Top