मध्‍यप्रदेश जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र भर्ती,MP Jila Divyang Punarvas Kendra Bharti 20-09-2025

MP Jila Divyang Punarvas Kendra Bharti 2025-मध्‍यप्रदेश जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्‍यप्रदेश जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र भर्ती,MP Jila Divyang Punarvas Kendra Bharti 20-09-2025

मध्‍यप्रदेश जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्र भर्ती से संबंधित विवरण,MP Jila Divyang Punarvas Kendra Bharti 2025

  • भर्ती का प्रकार – संविदा
  • कुल पद – 11
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 28 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 20 सितम्बर 2025

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा निम्न पते पर भेज सकते हैं:
  • दिनांक 20 सितम्बर 2025 तक सायंकाल 5.30 बजे तक कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रायसेन में स्वयं अथवा डाक के माध्यम से पेटी में जमा किये जा सकते है।

चयन प्रक्रिया

  • चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सभी पदों के लिए मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
क्लिनिकल मनोचिकित्सक/ पुनर्वास मनोचिकित्सकसंबंधित विषय में एम.फिल/ डिप्लोमा
सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट/ ऑक्युपेशनल थेरेपिस्टबी.आर.सी.आर. मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री
सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ ऑर्थोटिस्टबी.टेक./ डिग्री एवं 2 वर्ष अनुभव
प्रोस्थेटिस्ट/ ऑर्थोटिस्ट (टेक.)डिप्लोमा/ डिग्री एवं 3 वर्ष अनुभव
मल्टीपरपज रिहैबिलिटेशन वर्करसंबंधित विषय में स्नातक
वोकेशनल काउंसलर कम कंप्यूटर असिस्टेंटस्नातक एवं डिप्लोमा (कंप्यूटर)
अर्ली इंटरवेंशन स्पेशल एजुकेटर (डी.ई.डी.एस.ई.)स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा/ डिग्री
ट्रांस डिसिप्लिनरी स्पेशल एजुकेटर (एम.आर./एच.आई./वी.आई.)स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा
साइकॉलॉजिस्ट/ स्पीच थेरापिस्टपीजी/ डिप्लोमा संबंधित विषय में
हेल्पर/नाईट वॉचमैन8वीं पास
अटेंडेंट/ आया/ वॉर्ड बॉय8वीं पास

  1. नोटिफिकेशन एवं आवेदन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

error: Content is protected !!
Scroll to Top