मध्यप्रदेश नगर परिषद भर्ती प्रक्रिया 2024 के अंतर्गत जिला डिंडौरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,आवेदक दिनांक 27-12-2024 तक आवेदन कर सकते हैं
क्र.सं. | विवरण |
---|---|
पद का नाम | फायनेंशियल एनालिस्ट |
योग्यता | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में उपाधि तथा सी.ए. / एम.बी.ए. (वित्त) एवं 03 वर्ष का अनुभव |
आयु सीमा | न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (नियुक्ति वर्ष के पहले दिन) अधिकतम आयु: 65 वर्ष, लेकिन नियुक्ति के समय 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 दिसंबर 2024 |
सैलरी | 20000.00 |
- निर्धारित आयु सीमा- संविदा नियुक्ति के लिये किसी अभ्यर्थी की आयु नियुक्ति वर्ष के प्रथम दिन न्यूनतम 21 वर्ष तथा
- अधिकतम 65 वर्ष हो। पंरतु यह भी नियुक्ति के समय आयु 64 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये।
- आवेदन शुल्क यदि कोई हो, राशि 100.00 (एक सौ रू) का बैंक ड्राफट।
- आवेदन की अंतिम तिथि 27.12.2024 तक|
- आवेदन भेजने का पता कार्यालय नगर परिषद शहपुरा जिला डिण्डौरी पिन कोड-481990 |
- आवेदन यहां से डाउनलोड करें
- Join Telegram- Click Here
कार्यालय नगर परिषद के विज्ञापन कं./न.प./स्था./ संविदा भर्ती / 2024-25/640 को जारी विज्ञापन मे फायनेंशियल एनालिस्ट (संविदा) हेतु प्राप्त आवेदनो में मात्र 1 आवेदक ही पात्र पाया गया जिसमे उक्त पद हेतु पर्याप्त प्रतिस्पर्धा न होने कारण पात्र आवेदक को अग्रिम कार्यवाही तक प्रतीक्षारत रखते हुये फायनेंशियल एनालिस्ट हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।