08 जनवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा/समीक्षा
दिनांक 08 जनवरी 2024 को समय अपरान्ह 4.00 बजे से 6.00 बजे तक एन. आई.सी. के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आयोजित की जावेगी जिसमें निम्नांकित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा/समीक्षा होगी:-

08 जनवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा/समीक्षा,education portal mp,guest teacher portal,education portal
1.समेकित छात्रवृत्ति1. MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीकरण एवं छात्रवृत्ति आवेदन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति।
2. वर्ष 2022-23 में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का शिक्षा पोर्टल पर पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति ।
3. असफल भुगतान वाले बैंक खातों का अपडेशन ।
4. शिक्षा पोर्टल पर लंबित विद्यार्थियों की जानकारी (पात्र / रिजेक्ट) प्रविष्टि किए जाने की समीक्षा।
5. महालेखाकार ग्वालियर से संबधित ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी
6. छात्रवृत्ति से संबधित सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा ।
2. समग्र शिक्षा अभियान1. शिक्षको द्वारा टेबलेट क्रय हेतु पंजीयन की समीक्षा ।
2. आई.सी.टी लेब एवं स्मार्ट कक्षाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
3. समग्र शिक्षा एवं पी.एम.श्री. योजना अंतर्गत व्यय की समीक्षा
3. अकादमिक1. दिनाँक 12.01.24 को सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन विषयक चर्चा एवं निर्देश ।
2. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना ।
3. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानव प्राधिकरण अधिसूचना के निर्देशों का अनुपालन के संबधी समीक्षा ।
4. आपदा प्रबंधन की त्रैमासिक रिपोर्ट विषयक ।
4. स्थापना-1प्राचार्य एच.एस./एच.एस.एस संवर्ग की दि. 01.04.23 की स्थिति में ग्रेडेशन की अंतरिम पदक्रम सूची में संशोधन हेतु जानकारी निम्न संभागो एवं जिलो से अप्राप्त है । भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, रीवा एवं इंदौर जिलो के नाम – भोपाल, सीहोर, भिण्ड, पन्ना, छतरपुर, निवाडी, जबलपुर, डिंडोरी, सीधी एवं झाबुआ
प्राचार्य एच.एस./एच.एस.एस. एवं इससे उच्च संवर्ग के लोक सेवकों के लम्बित न्यायालयीन प्रकरण की समीक्षा ।
5. स्थापना-2व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पदक्रम सूची दिनांक 29.12.2023 तक विमर्श पोर्टल पर तैयार कर पदक्रम सूची की हस्ताक्षरित हार्डकॉपी संचालनालय को उपलब्ध करवाने विषयक समीक्षा ।
6. स्थापना-3शिक्षक संवर्ग (उ.श्रे.शि., प्रधानाध्यापक सहित) / माध्यमिक शिक्षक/उच्च मा.शि. एवं व्याख्याता संवर्ग की दिनाँक 01.04. 2023 की स्थिति में राज्यस्तरीय पदक्रम सूची के संबध में चर्चा एवं समीक्षा
7. स्थापना – 41. जिलो में कार्यरत आकस्मिक निधि भृत्य जिन्हें पूर्व से कार्यरत रिक्त/स्वीकृत पद के विरूद्ध नियुक्त किया गया है, जिनको माननीय न्यायालय व्दारा निर्णय के पालन में 03 वर्ष के पश्चात् नियमित वेतनमान का लाभ दिया जाना है ऐसे लंबित प्रकरणों पर संभागवार /जिलेवार चर्चा ।
2. 28 वॉ वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 तैयार करने हेतु म.प्र. लोक सेवा आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा-19 के तहत तृतीय श्रेणी (लिपिकीय संवर्ग) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्वीकृत, निर्धारित, भरे गये बैकलॉग तथा रिक्त पदों की जानकारी।
3. दिनांक 01-04-2023 की स्थिति में तृतीय एचं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अंतरिम वरिष्ठता सूची पर चर्चा ।
4. प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण में मान. न्यायालय द्वारा पारित निर्णय पर जिलेवार चर्चा ।
8. एन.एस.डी.एलअंशदायी पेंशन योजना अंतर्गत निर्धारित प्रारूप मे निम्नानुसार जिलों से जानकारी अप्राप्त है:-दतिया, श्योपुर, बालाघाट नीमच,, सागर, दमोह,, पन्ना, उमरिया, रीवा, सीहोर, राजगढ, विदिशा,, बैतुल, हरदा,, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, मण्डला, अनूपपुर, झाबुआ एवं डिण्डौरी
9. बजट1. शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 7 वें वेतनमान के लिए ऐरियर राशि के भुगतान के संबंध में चर्चा।
2. विभागीय योजनाओं में व्यय की अद्यतन स्थिति पर चर्चा
10. योजना1. निःशुल्क सायकिल वितरण योजना. वर्ष 2022-23 सायकिल वितरण समीक्षा- अतिरिक्त मांग / शेष सायकिलों की जानकारी ।
2. वर्ष 2023-24 सायकिल राशि वितरण समीक्षा- वन क्लिक उपरांत शेष रहे छात्र-छात्राओं की संख्या ।
3. वर्ष 2024-25 हेतु संभावित संख्या (वर्ष 2022-23 की संख्याओं को सम्मिलित करते हुये 2024-25 की डिमाण्ड
4. ई-स्कूटी पर समीक्षा ।
5. शालाओं के उन्नयन प्रस्ताव भेजने बावत ।
6. डी.डी.ओ वार पदों की समीक्षा।
11.भवन1. . विद्युतीकरण संबधित प्रस्ताव चर्चा एवं समीक्षा
2. विद्युत देयको के भुगतान संबधित चर्चा एवं समीक्षा ।
3. छात्रावास संचालन संबधित चर्चा एवं समीक्षा ।
12.सी.एम. हेल्पलाइनसी.एम. हेल्पलाइन की 100 दिवसों से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा ।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक, समस्त अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (सेकेण्डरी एजुकेशन), विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल प्राचार्य विकासखण्ड मुख्यालय अनिवार्य रूप से संबंधित जिले के एन.आई.सी. कक्ष में जानकारी सहित उपस्थित रहेगें।

Scroll to Top