SSC CGL Group BC Bharti-कर्मचारी चयन आयोग ने आज 24 जून 2024 को एसएससी सीजीएल ग्रुप ए और बी की 17727 पदों पर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, SSC CGL Group BC के आवेदन 24 जून से 27 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं, इसकी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों सहित मध्यप्रदेश के भोपाल,ग्वालियर,इंदौर,जबलपुर,सतना,सागर एवं उज्जैन में आयोजित होंगी,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
SSC CGL Group BC Bharti 2024 More Detail| एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम-SSC CGL Group BC Bharti 2024
2.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹100
- SC/ST,PH-₹0
- सभी महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क
3.आयु सीमा- SSC CGL Group BC Job Age Limit
- एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए,आपदवार आयु सीमा का विवरण आगे दिया गया है
4.योग्यता-SSC CGL Group BC Vacancy Qualification
एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती आवेदन के लिए योग्यता
- Junior Statistical Officer-कक्षा 12वीं गणित में 60 अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री|
- Statistical Investigator Grade-II-सांख्यिकी विषय के साथ स्नातक की डिग्री|
- बाकी सभी पदों के लिए-किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए|
5.आवेदन शुरू तिथि- एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती हेतु आवेदन 25 जून 2024 से शुरू हो चुके हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
6.आवेदन की अंतिम तिथि- एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और सी भर्ती के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 निर्धारित है|
SSC CGL Group BC Bharti More Information And other Detail
भर्ती में शामिल पदों का विवरण
SSC CGL Exam Centre in MP -Bhopal,Gwalior,Indore, Jabalpur,Satna,Sagar,Ujjain
- Download SSC CGL Date Extended Notice–यहां से करें
- डाउनलोड नोटिफिकेशन-यहां से करें
- आवेदन- यहां से करें
संबंध अन्य भर्तियां