मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट,MP Primary Teacher TET Result 2025

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्यपदेश प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 3) का रिजल्ट घोषित कर दिया है|इसकी परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी परीक्षा परिणाम 4 मार्च 2025 को जारी किया गया है|

एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 रिजल्ट में 57313 अभ्यर्थी पात्र|MP Teacher TET Varg 3 Result

कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा दिनांक 10.11.2024 से 30.11.2024 तक आयोजित मध्यप्रदेश के 09 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रीवा, सागर, सतना एवं सीधी में म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2024 (ऑनलाईन) का आयोजन किया गया था।इस परीक्षा के लिए 266982 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किये गये, जिनमें से 215835 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। एवं 51147 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा परिणाम में 57313 अभ्यर्थी पात्र हुए है।

Scroll to Top