MP Safaikarmi Bharti 2024-मध्यप्रदेश में सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया 2024 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, साक्षर अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु पात्र हैं, आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क है,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Safaikarmi Bharti 2024 Narsinghpur More Detail|मध्यप्रदेश सफाईकर्मी भर्ती जिला नरसिंहपुर से संबंधित अधिक जानकारी
1.पद का नाम- MP Safaikarmi Bharti 2024 Narsinghpur
2.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹0
- SC/ST-0
3.आयु सीमा- MP Safaikarmi Job 2024 Narsinghpur Age Limit
- मध्यप्रदेश सफाईकर्मी भर्ती जिला नरसिंहपुर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए,आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं के लिए आयु सीमा 5 वर्ष की छूट रहेगी|
4.योग्यता-MP Safaikarmi Vacancy 2024 Narsinghpur Qualification
मध्यप्रदेश सफाईकर्मी भर्ती जिला नरसिंहपुर आवेदन के लिए योग्यता
- साक्षर (कक्षा 5 वीं पास)
- आवेदक को म०प्र० का मूल निवासी होना चाहिए|
- आवेदक का म०प्र० के किसी भी रोजगार कार्यालय पंजीयन में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
5.आवेदन शुरू तिथि- मध्यप्रदेश सफाईकर्मी भर्ती जिला नरसिंहपुर हेतु आवेदन 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
6.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश सफाईकर्मी भर्ती जिला नरसिंहपुर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 02.08.2024 सांय 05.30 बजे निर्धारित है|
MP Safaikarmi Bharti 2024 Narsinghpur More Information And other Detail
केन्द्रीय जेल, नरसिंहपुर एवं नरसिंहपुर सर्किल के अधीनस्थ आने वाली जिला जेल एवं सब जेलों में रिक्त सफाईकर्मी (स्वीपर) के रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र सामान्य शर्तों में उल्लेखित दस्तावेजों के साथ अधीक्षक केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर के समक्ष किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 02.08.2024 सांय 05.30 बजे तक स्वयं / डाक से जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। ऑनलाईन प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जावेंगे रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :–
- आवेदन एवं नोटिफिकेशन-यहां से डाउनलोड करें