MP Teacher Varg 1 Result:MPESB मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट जारी

MP Teacher Varg 1 Result– मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ मंडल द्वारा आज 20 फरवरी को MP Teacher Result 2024 जारी कर दिया है, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम नीचे उपलब्ध कराई गई लिंक से देख सकते हैं एवं परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट नंबर आदि की जानकारी भी देख सकते हैं|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम MPESB यानी एमपी कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा दिनांक 02.07.2023 से 06.07.2023 तक उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों (शभोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम सागर, सतना, एवं उज्जैन में किया गया था। इस परीक्षा में इस परीक्षा हेतु ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त 47854 (विषयवार कुल संख्या 49290) मान्य आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। उक्त परीक्षा में कुल 46366 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, एवं 2924 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

MP Teacher Varg 1 Result,मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट जारी,

Download MP Teacher Result Click Here रिजल्ट यहां से देखें संशोधित

Download Merit list Click Here लिस्ट यहां से देखें

Cut Off List Download Click Here डाउनलोड  

Cut Off List Download Click Here डाउनलोड  अतिथि शिक्षक 

Top 10 List Download Click Here डाउनलोड 

Marks List Download Click Here डाउनलोड 

Key committee recommendation

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 का परीक्षा परिणाम
MPESB यानी एमपी कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा दिनांक 02.07.2023 से 06.07.2023 तक उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन म.प्र. के 8 शहरों (भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम सागर, सतना, एवं उज्जैन) में किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है:-
1 इस परीक्षा हेतु ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त 47854 (विषयवार कुल संख्या 49290) मान्य आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। उक्त परीक्षा में कुल 46366 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, एवं 2924 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
2 ऑनलाईन परीक्षा उपरांत मण्डल द्वारा आदर्श उत्तर कुंजी वेबसाईट पर अपलोड कर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदनों पर अंतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार / अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया, जिसके आधार पर नियमपुस्तिका के नियम के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया।
3 परीक्षा संबंधी नियमपुस्तिका में उल्लेखित नियमों के प्रकाश में परिणाम जारी किया जा रहा है।
4.नियमानुसार निःशक्तजन संवर्ग के अभ्यर्थियों से संबंधित पद पूर्व से ही अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बिना वर्ग / ओपन में सम्मिलित है। अतः जितने भी अभ्यर्थी निःशक्तजन संवर्ग के अंतर्गत अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित्त एवं श्रवणबाधित मेरिट के आधार पर प्राप्त हुए है, उनके पदों को सबंधित श्रेणी के बिना वर्ग/ ओपन के निर्धारित पदों में से घटाकर श्रेणी एवं विकलांग संवर्गवार परिणाम तैयार किया गया है। निःशक्तजन अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की गई है।

5.माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीशन-18105/2021 में दिनांक 04 अगस्त, 2023 में पारित अंतरिम आदेश के दृष्टिगत अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-07-37/2021/जाप्र
/ एक भोपाल, दिनांक27 जनवरी, 2024 में दिये गये दिशानिर्देशो अनुसार 87 प्रतिशत पदों पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है तथा 13 प्रतिशत पदों हेतु परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका गया है। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत संबधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद के परीक्षा परिणाम के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। न्यायालयीन प्रकरणों से संबधित आवेदको के परिणाम रोके गये है। उक्त परिणाम मान. न्यायालय के आदेश के अधीन रहेंगे।

How to download MP Teacher Varg 1 Result 2024?

1.To see Madhya Pradesh Teacher Recruitment Varg 1 result, first go to the official website of MPESB or go to the result link given above.

2.Fill your application when the link of MP Teacher Recruitment Class 1 Result opens.

3.Then the applicant fills his date of birth.

4.In the display option on the third number, the applicant filled 2 digits of his mother’s name and the last four digits of his Aadhar card.

5.Finally enter the capture code number displayed.

6.Then finally download the MP Shikshak Result 2024 result from the search option.

Scroll to Top