मध्यप्रदेश में स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट,संयंत्र सहायक,पाली रसायन,इंजीनियर के पदों पर निकली नौकरी:MPPGCL Bharti 2024

MPPGCL Bharti 2024-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग में एमपी स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट,एमपी संयंत्र सहायक,पाली रसायन एवं इंजीनियर के 191 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, चयनित अभ्यार्थियों को मध्य प्रदेश शासन के पूर्ण स्वामित्व उपक्रम एवं पूर्ववर्ती म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनी मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (म.प्र.पॉ.ज.कं.लि.) में नियुक्ति दी जाएगी|इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 40 के बीच होना चाहिए एवं संबंधित पद में डिग्री-डिप्लोमा हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र हैं, भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी देखें|

MPPGCL Bharti,MPPGCL Vacancy,MPPGCL Job,एमपीपीजीसीएल भर्ती,

मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट,संयंत्र सहायक,पाली रसायन,इंजीनियर भर्ती|MPPGCL Bharti 2024

1.पद का नाम- MPPGCL Bharti 2024

2.आवेदन शुल्क- 

  • सामान्य/EWS/OBC-₹510
  • SC/ST-₹510

3.आयु सीमा- MPPGCL Job Age Limit 

  • मध्य प्रदेश संविदा काउंसलर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए,आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं के लिए आयु सीमा 5 वर्ष की छूट रहेगी|

4.योग्यता-MPPGCL Vacancy Qualification 

MPPGCL आवेदन के लिए योग्यता 

  • मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती-कक्षा 12वीं पास एवं बीएससी नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान पाठ्यक्रम पास
  • फार्मासिस्ट-विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं पास फार्मेसी में डिग्री डिप्लोमा
  • इंजीनियर-इंजीनियर से संबंधित पद हेतु डिग्री डिप्लोमा
  • पाली रसायन -सायन विषय में सतकोत्तर डिग्री केमस्ट्री एमएससी
  • संयंत्र सहायक-कक्षा दसवीं पास एवं संबंधित पद में आईटीआई

5.आवेदन का प्रकार/आवेदन की अंतिम तिथि- एमपीपीजीसीएल भर्ती हेतु आवेदन 04 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके हैं,योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

6.आवेदन की अंतिम तिथि- एमपीपीजीसीएल भर्ती के पदों पर आवेदन की की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित है|

MPPGCL Bharti More Information And other Detail

संबंध अन्य भर्तियां

Scroll to Top