मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक यंत्री एवं पशु चिकित्सा के संबंध में नवीन सूचना जारी:MPPSC Bharti 2024 Interview

MPPSC Bharti 2024– मध्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा भर्ती (सहायक यंत्री) एवं मध्यप्रदेश पशु चिकित्सा सहायक/पशु चकित्सा विस्तार अधिकारी साक्षात्कार के संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है|

MPPSC Assistant Engineer Bharti Interview Date| मध्यप्रदेश सहायक यंत्री भर्ती साक्षात्कार

आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग हेतु एमपी राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें सहायक यंत्री (सिविल)” के कुल 20 पद, “सहायक कृषि यंत्री” के कुल 17, पद एवं “सहायक यंत्री (वि. सु.) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक” के कुल-01, पद विज्ञापित किए गए हैं। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है|

  • एमपी सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक – 5 जून 2024।
  • सहायक यंत्री सिविल 6,7 जून।
  • सहायक यांत्रिक कृषि 18,19 जून।
MPPSC Assistant Engineer Bharti Interview Date| मध्यप्रदेश सहायक यंत्री भर्ती साक्षात्कार

एमपीपीएससी पशु चिकित्सा सहायक/पशु चकित्सा विस्तार अधिकारी साक्षात्कार| MPPSC Veterinary Bharti Interview

एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी के पद हेतु साक्षात्कार दिनांक 04.06.2024 से 07.06.2024 तक आयोजित किए जाने की सूचना जारी की गई थी। लेकिन लोक सभा चुनाव-2024 हेतु दिनांक 04 जून को मतगणना दिवस होने से उक्त तिथियों में आयोजित साक्षात्कार निरस्त किए जाते है।
अब साक्षात्कार एमपीपीएससी कार्यालय में दिनांक 10 जून 2024 से 13 जून 2024 तक कुल 04 दिवसो में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है।

संबंध अन्य भर्तियां

Scroll to Top