MPPSC Taxation Assistant Answer Key 2024-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 फरवरी 2024 को प्रदेश के विभिन्न शहरों में कराधान सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब एमपीपीएससी उत्तर कुंजी जारी कर दी है एवं परीक्षा में शामिल प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं, आयोग द्वारा बताया गया है कि आपत्ति की लिंक उपलब्ध होने के बाद साथ दिवस के अंदर परीक्षार्थी ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं|
MPPSC Taxation Assistant Answer Key 2024
MP Taxation Assistant Answer Key 2024-कराधान सहायक परीक्षा-2022 प्रावधिक उत्तर कुंजी-आयोग के विज्ञापन क्रमांक 54/2022 दिनांक 30.12.2022 के अंतर्गत कराधान सहायक परीक्षा-2022 दिनांक 25.02.2024 को सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी अथवा इनके प्रश्न/उत्तर से संबंधित आपत्ति हो, तो परीक्षार्थी अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ (संदर्भ ग्रंथों का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भ पुस्तक का संबंधित पृष्ठ / दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाइन लिंक पर निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होने के दिनांक से 07 दिवस के अंदर अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करें। 07 दिवस की समयावधि के पश्चात् उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्तियों के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त परीक्षा की चारों सेट की संयुक्त प्रावधिक उत्तर कुंजी संलग्न है :–
- खण्ड “अ” सामान्य अध्ययन एवं खण्ड “ब” वाणिज्य :- सेट-A, सेट-B, सेट-C व सेट-D की प्रावधिक उत्तर कुंजी।
Objection Link – MPPSC Taxation Assistant Examination 2022
Download MPPSC Taxation Assistant Answer Key यहां से डाउनलोड करें