RTE MP Lottery Result 2024-मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत सरकार द्वारा चिन्हित स्कूलों में फ्री पढ़ाई के लिए एडमिशन किया जाता है, RTE MP Admission 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फ्री एडमिशन की लॉटरी सूची जारी कर दी गई है, जिन बच्चों की आवेदन किए गए थे वह RTE MP Result 2024 की जानकारी देख सकते हैं|
मध्यप्रदेश फ्री एडमिशन लिस्ट 2024|MP Private School Free Admission 2024
RTE MP School Allotment 2024-25 मध्य प्रदेश में आरटीई आनलाइन लाॅटरी के माध्यम से मध्यप्रदेश के मान्यता प्राप्त अशासकीय(प्राइवेट) स्कूलों में निःशुल्क(फ्री) प्रवेश हेतु बच्चों की च्वााइस एवं पात्रता अनुसार स्कूल का आवंटन किया गया है। जिन बच्चों ने आवेदन किया था वह निचे दी गई लिंक से आवंटन की स्थिति चेक कर सकते है। जिनको स्कूल का आवंटन हुआ है वह आवंटन पत्र डाउनलोड करके तिथि 15 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक आवंटन पत्र के साथ आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु उपस्थित होने पर संबंधित स्कूल द्वारा आरटीई मोबाइल एप से एडमीशन रिपोर्टिग करना अनिवार्य है|
क्योकि जिनकी मोबाइल एप से एडमीशन रिपोर्टिग नही होगी वह प्रवेश मान्य नही होता है, अतः बच्चे के स्कूल में उपस्थिति के समय ही स्कूल द्वारा मोबाइल एप से फोटो लेना एवं पालक को प्राप्त ओटीपी के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिग अवश्य करें। स्कूल द्वारा एडमीशन रिपोटिंग करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में आवंटित स्कूल में यदि प्रवेश नही लेना चाहते है तो जिन स्कूलों में सीटें रिक्त रह जायेगी उन स्कूलों की च्वाइस दर्ज कर सकेगे।