SSC CHSL Bharti 2025:एसएससी सीएचएसएल भर्ती,3131 पदों के लिए आवेदन

SSC CHSL Bharti 2025- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों के लिए आयोजित की जा रही है। योग्य उम्मीदवार 23 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।मध्यप्रदेश में इसकी परीक्षा भोपाल,इंदौर,सागर,ग्वालियर,जबलपुर,सतना,उज्जैन के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी|

SSC CHSL Bharti 2025:एसएससी सीएचएसएल भर्ती,3113 पदों के लिए आवेदन

एसएससी सीएचएसएल भर्ती महत्वपूर्ण तिथियाँ,SSC CHSL Bharti 2025

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 23 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025
  • फॉर्म करेक्शन विंडो: 23 जुलाई से 24 जुलाई 2025
  • टियर-I परीक्षा तिथि: 08 से 18 सितंबर 2025
  • टियर-II परीक्षा तिथि: फरवरी – मार्च 2026

पदों का विवरण (Vacancy Details):

  • कुल संभावित रिक्तियाँ: लगभग 3131 पद

पद नाम और वेतनमान

पद नामवेतनमान (₹)
LDC / JSA₹19,900 – ₹63,200
DEO₹25,500 – ₹81,100
DEO (Grade-A)₹29,200 – ₹92,300

शैक्षणिक योग्यता

  • LDC / JSA / DEO (सामान्य): 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा।
  • DEO (विशेष मंत्रालयों हेतु): 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष
  • आयु में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य / ओबीसी वर्ग: ₹100/-
  • महिला / SC / ST / PwBD / ESM: कोई शुल्क नहीं
  • फीस भुगतान: केवल ऑनलाइन माध्यम से

एसएससी सीएचएसएल भर्ती चयन प्रक्रिया:

SSC CHSL 2025 परीक्षा में निम्नलिखित चरण होंगे:

  1. टियर-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Objective Type)
  2. टियर-II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा + स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट

परीक्षा पैटर्न (Tier-I):

  • विषय: सामान्य बुद्धिमत्ता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 200
  • नकारात्मक अंक: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक

SSC CHSL 2025 Exam Pattern

  • Tier-I: Computer-Based Test (Objective Type)
SectionQuestionsMarks
General Intelligence2550
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Language2550
Total100200

महत्वपूर्ण लिंक:

error: Content is protected !!
Scroll to Top