SSC MTS And Havaldar Bharti 2025 Online Form:एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती,1075 पदों के लिए आवेदन

SSC MTS And Havaldar Bharti 2025-कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कक्षा 10वीं पास के लिए MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ – नॉन टेक्निकल) और Havaldar के पदों भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप-C पदों के लिए की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक है|

SSC MTS And Havaldar Bharti 2025 Online Form,एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती आवेदन

एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती से संबंधित विवरण,SSC MTS And Havaldar Bharti 2025

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरणतिथि
अधिसूचना जारी26 जून 2025
आवेदन की शुरुआत26 जून 2025
अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि (CBT)20 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2025 (संभावित)

SSC MTS And Havaldar Bharti 2025 शैक्षणिक योग्यता

  • योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) पास होना चाहिए।
  • लिखित परीक्षा से पूर्व योग्यता पूरी होनी चाहिए।

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती आयु सीमा

  • MTS पदों के लिए: 18 से 25 वर्ष
  • Havaldar पदों के लिए: 18 से 27 वर्ष
  • आयु में छूट: आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/ESM/PwD) को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / OBC / EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹100
  • SC / ST / PwD / महिला उम्मीदवारों के लिए: शुल्क माफ़ (₹0)

चयन प्रक्रिया

1. Computer Based Test (CBT):

  • दो सेशन में होगा –
    • Session-I: Numerical और Reasoning
    • Session-II: General Awareness और English
  • प्रत्येक सेशन की अवधि 45 मिनट होगी
  • Session-II में निगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा

2. Havaldar पदों के लिए PET/PST (शारीरिक परीक्षा):

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):

  • पुरुष: 1.6 किमी दौड़ – 15 मिनट में
  • महिला: 1 किमी दौड़ – 20 मिनट में

शारीरिक मानक परीक्षा (PST):

  • पुरुष ऊँचाई: 157.5 सेमी, छाती: 76-81 सेमी
  • महिला ऊँचाई: 152 सेमी

आवेदन एवं नोटिफिकेशन

SSC MTS Recruitment 2025 Exam Pattern

Computer-Based Examination (CBT)

SubjectQuestionsMarks
Numerical & Mathematical Ability (Session-1)2060
Reasoning Ability & Problem Solving (Session-1)2060
Total Marks40120
General Awareness (Session-2)2575
English Language & Comprehension (Session-2)2575
Total Marks50 Questions150 Marks

SSC MTS Havaldar Physical Test (PET/PST)

Physical Efficiency Test (PET)

Male Candidates WalkingFemale Candidates Walking
1.6 km in 15 minutes1 km in 20 minutes

Physical Standard Test (PST)

ParameterMaleFemale
Height157.5 cm (relaxation for hilly areas)152 cm (relaxation for hilly areas)
Chest76-81 cmsNot applicable
WeightNot specified48 kg (relaxable)

error: Content is protected !!
Scroll to Top