MP ANM Entrance Exam 2024:मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता परीक्षा आवेदन

MP ANM Entrance Exam 2024-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता 2024 परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया देखें|

मध्य प्रदेश में सहायक नर्स मिडवाइफरी (MP ANM Admission 2024) प्रवेश परीक्षा का चयन एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा किया जाता है, यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है इस परीक्षा में शामिल होकर परीक्षार्थी 2 वर्षीय डिप्लोमा 2024 के लिए एडमिशन ले सकेंगे|

MP ANM Entrance Exam 2024,MP ANM Admission 2024

मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता परीक्षा 2024 की परीक्षा जून 2024 में प्रस्तावित है, मध्य प्रदेश के युवा इस प्रवेश परीक्षा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा थे उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। नीचे एमपी एएनएम 2024  से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि का विवरण दिया गया है देखें|

मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता योग्यता|MP ANM Entrance Exam Qualification

  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10+2 प्रणाली के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो ।
  • नोट:- 11वीं हायर सेकेंडरी (पुरानी पद्धति) उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पात्रता नहीं हैं।
  • अथवा
  • मध्य प्रदेश में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय, अशासकीय सीबीएसई/आई.सी.एस. ई. में 10+2 के कक्षा 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उक्त चयन में प्रवेश हेतु पात्रता होगी ।

 एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आवेदन शुल्क 2024| MP ANM Admission 2024

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-₹400/
  • आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-200/

मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रवेश परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 2024| MP ANM Entrance Exam Application Form 2024

आवेदन की प्रक्रिया एमपी कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी जिसका विस्तृत नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी किया जाएगा, मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रवेश परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की जाएगी|

परीक्षा प्रक्रिया-MPESB MP ANM Exam Pattern And Selection Process

एमपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतर्गत यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश के भोपाल, सागर, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, रतलाम शहरों में आयोजित की जाएगी

MP ANM Exam And Admission 2024 Overview Other Information

Entrance Exam NameMP ANM 2024
Recruitment Agency NameMadhya Pradesh Employees Selection Board (mpesb)
Location/PlaceMadhya Pradesh
Total PostAs per notification
Update CategoryMP ANM Admission 2024
Online Form StartUpdate As per Official Notification
Last Date ApplicationUpdate As per Notification
Application TypeOnline
Information TypeMPANM Notification 2024

MP ANM Admission Schedule 2024 And MP ANM Exam Date

ScheduleDates (Tentative 2024)
Application FormApril 2024
Last Date to applyApril 2024
Admit CardMay 2024
ExamJune 2024
Result June-July 2024
Counseling Process 2024July-August 2024

ANM Notification 2024

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें, ANM Notification जारी होने के बाद,डाउनलोड करने के लिए ऊपर टेबल में उपलब्ध करा दी जाएगी वहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे|

MP ANM Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है|

How to apply MP ANM Admission 2024?

Answer- ANM Vacancy Online Application Form All Information www.mpplr.com

Scroll to Top