New MP Peon Vacancy Bharti 2024,मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती के पदों पर निकली नौकरी

New MP Peon Vacancy 2024– मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती 2024 के लिए मध्य प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी भर्ती के अंतर्गत चपरासी के पदों पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,यह भर्ती प्रक्रिया दिव्यांगजन विशेष अभियान के अंतर्गत निकल गई है|New MP Peon Recruitment 2024 के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे,New MP Peon के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक है,New MP Peon Bharti से संबंधित नोटिफिकेशन,योग्यता ,आयु सीमा,आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|

1.पद का नाम-New MP Peon Vacancy 2024

2.आवेदन का माध्यम

  • एमपी चपरासी भर्ती के निम्न पदों पर आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से किए जाएंगे योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
  • MP चपरासी भर्ती आवेदन की अंतिम 31 मार्च 2024 निर्धारित है, इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें|

4.आवेदन शुल्क-

इन पदों के लिए आवेदन सभी वर्गों के लिए फ्री है|

5.आयु सीमा-New MP Peon Bharti 2024 Age Limit

  • इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है तथा अधिकतम आयु-40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के लिए निम्न अनुसार आयु सीमा में छूट रहेगी

6.योग्यता-New MP Peon 2024 Qualification

  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है|

चपरासी भर्ती के लिए पदों का विवरण

दिव्यांगजन के लिए आरक्षित पदपदों की संख्या
VH13
EH12
LD12
MD12

mp chaprasi bharti 2024 आवेदन यहां से डाउनलोड करें

आवेदन प्रेषित करने का पता-प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, तुलसी नगर भोपाल पिन-462003

संबंध अन्य भर्तियां

वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि-दिनांक-22.04.2024 एवं 23.04.2024 कार्यालयीन समय 10:00 बजे से शाम 05:00 तक

New MP Peon Vacancy 2024 Overview Other Information

Vacancy Post NameNew MP Peon Vacancy 2024
Recruitment Agency NameGovernment of Madhya Pradesh (M.P.)
Location/PlaceMadhya Pradesh
Total Post49
Update CategoryNew MP Peon Recruitment
Last Date Application31/03/2024
Application TypeOffline
Information TypeNew MP Peon Notification 2024

एमपी चपरासी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

चपरासी भर्ती 2024 के लिए 31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

New MP Peon Application Form 2024

एमपी चपरासी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें इसके बाद ही आवेदन करें New MP Peon Application Form 2024 डाउनलोड करने की लिंक ऊपर दी गई है|

मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती आवेदन कैसे करें? How to apply New MP Peon Vacancy?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले MPPLR पर जाएं|
  • इसके बाद संबंधित पद की योग्यता आदि का विवरण देखें|
  • यदि आप योग्यता रखते हैं तो आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके 31 मार्च के तक आवेदन भेजें|
  • मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग में आवेदन भेजने का पता ऊपर दिया गया है|
New MP Peon Vacancy,New MP Peon Bharti,New MP Peon Recruitment 2024,mp chaprasi bharti 2024,MP Peon Vacancy 2024,MP Peon Bharti,मध्यप्रदेश चपरासी भर्ती,MP Peon Recruitment 2024,

Scroll to Top