मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर आपरेटर सहित अन्य पदों के लिए निकली नौकरी,MP AIIMS Project Bharti 2025

MP AIIMS Project Bharti 2025-मध्यप्रदेश एम्स प्रोजेक्ट भर्ती के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर,प्रोजेक्ट अस्सिटेंट, टेक्निकल सपोर्ट, मल्टी टास्किंग वर्क एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, इन पदों के लिए अभ्यर्थी 28 जनवरी 2025 को आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं|

MP AIIMS Project Bharti 2025-मध्यप्रदेश एम्स प्रोजेक्ट भर्ती

मध्यप्रदेश एम्स प्रोजेक्ट भर्ती-योग्यता

  1. प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट
    • MBBS/BVSC/BDS + 3 साल का अनुभव/MBBS/BVSC/BDS + MPH/PhD/MBBS/BVSC/BDS + पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
  2. प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट
    • माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (60% अंक) / माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (50% अंक) + PhD in Microbiology।
  3. सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट:
    • माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (60% अंक) / माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (50% अंक) + PhD in Microbiology।
  4. प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट:
    • 3 साल का ग्रेजुएशन डिग्री (BMLT) + 3 साल का अनुभव/PG (MSC in MTL)/MSC in Microbiology।
  5. कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर:
    • किसी भी विषय में स्नातक डिग्री एवं संबंधित कार्य का अनुभव
  6. मल्टी टास्क वर्कर:
    • अभ्यर्थी कक्षा 10वीं पास होना चाहिए

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 40 वर्ष, अन्य सभी पदों के लिए 35 वर्ष

MP AIIMS Project Bharti 2025-मध्यप्रदेश एम्स प्रोजेक्ट भर्ती का विवरण

विवरणतिथि
आवेदन का प्रकारइन पदों के लिए आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से साक्षात्कार तिथि 28-01-2025 के दिन होंगे
साक्षात्कार तिथि28 जनवरी 2025
साक्षात्कार समयसुबह 10:00 बजे (रिपोर्ट)
आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 35-40 वर्ष के बीच होना चाहिए अधिक जानकारी नोटिफिकेशन
आवेदन शुल्कइन पदों के लिए आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क यानी फ्री है
साक्षात्कार स्थानचयन स्थलःमाइक्रोबायोलॉजी विभाग, ग्राउंड फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, एम्स भोपाल।

पदों की सूची

पद का नामपद संख्या
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट II01
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट I01
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट01
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट01
कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर02
मल्टी टास्क वर्कर02

संबंधित अन्य जानकारियां

Scroll to Top